ऐश्वर्या और अभिषेक ने मिलकर रखा अमिताभ- जया का ख़्याल, तस्वीरें वायरल।

बच्चन परिवार के संस्कारों की चर्चा। बहू ऐश्वर्या ने लिया अमिताभ बच्चन का हालचाल। जूनियर बच्चन ने सास को कार में आराम से बैठाया। एक दूसरे के परिवार का रखा खूब ख्याल। बेटी आराध्या पर लुटाया बेशुमार प्यार। पोती के एनुअल फंक्शन में पहुंचे बिग बी। नानी ने भी आराध्या को दिया दिल से आशीर्वाद।

18 दिसंबर को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन हुआ। जिसमें करीना कपूर, शाहरुख खान, शाहिद कपूर समेत कई मशहूर बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों को चेयर करने पहुंचे हुए थे। हर साल यह एनुअल फंक्शन सितारों की जगमगाहट से रोशन हो जाता है। इसी बीच बहुत से वीडियोस और फोटोस इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। इस साल भी बहुत से मोमेंट ऐसे रहे जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। चाहे करीना का समोसा खाना हो या शाहिद का अपनी बेटी का फेस कवर करना। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है बच्चन परिवार की और उनके अच्छे संस्कारों की।

जी हां, पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। बच्चन परिवार जहां भी हो वो इवेंट यादगार बन जाता है। जैसा कि सभी जानते हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन भी अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं। हर साल वो स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म भी करती हैं और उन्हें चेयर करने बच्चन फैमिली भी मौजूद रहती है। इस साल भी ऐसा ही हुआ। मां ऐश्वर्या, पिता अभिषेक, दादा अमिताभ बच्चन और नानी वृंदा राय उनकी लाडली आराध्या का हौसला बढ़ाने आए हुए थे। इसी दौरान बच्चन फैमिली के संस्कारों की खूब चर्चा हो रही है।

जैसा कि आप देख सकते हैं ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी आराध्या का तो ख्याल रख ही रहे हैं। साथ ही ये दोनों अपने ससुराल वालों का भी खूब ध्यान रख रही हैं। एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ऐश्वर्या एक अच्छी बहू की तरह अपने ससुर अमिताभ बच्चन को कार तक सी ऑफ करने आई हैं और वह लगातार अमिताभ से पूछ रही हैं कि वह ठीक से बैठ गए हैं। सब ठीक है। इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जूनियर बच्चन अभिषेक के अच्छे संस्कारों की झलक साफ देखी जा सकती है।

वीडियो में आप देख सकते हैं ऐश्वर्या के साथ-साथ अभिषेक बच्चन भी स्कूल से बाहर आए और अपनी सास वृंदा राय को उन्होंने कार में बैठाया और इस बात का ध्यान रखा कि वह आराम से घर पहुंच जाएं। बच्चन कपल के ये संस्कारों से भरे वीडियोस इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहे हैं और फैंस भी इस परिवार पर बहुत प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं महान परिवार है।

एक और यूजर कहते हैं बहुत ही शानदार रिश्ता है। एक दूसरे यूजर लिखते हैं मैं ऐश्वर्या की बहुत इज्जत करता हूं। आपको बता दें पिछले काफी वक्त से गसिप्स के गलियारों में यह चर्चाएं तेज थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार आ रही है और अब इस फैमिली इंटरेक्शन को देखकर सभी हेटर्स का मुंह बंद हो गया है। हालांकि बहुत से फैंस यह भी सवाल कर रहे हैं कि आराध्या की दादी जया बच्चन और बुआ श्वेता बच्चन उन्हें चेयर करने क्यों नहीं आई? लेकिन ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन को एक साथ देखकर फैंस बेहद खुश हो गए।

Leave a Comment