आराध्या के एन्युअल फंक्शन में ऐश्वर्या का हाथ थामे आए अभिषेक।

हाथों में हाथ डाले आए ऐश्वर्या अभिषेक। पोती का हौसला बढ़ाने आए दादू अमिताभ। लंबे वक्त बाद साथ दिखा बच्चन परिवार। साथ-साथ होकर भी बच्चंस की फैमिली फोटो रही अधूरी। आराध्या के फंक्शन से गायब रही दादी जया तो बुआ श्वेता ने भी बनाई दूरी। आंखों को सुकून देने वाला यह नजारा है नीता अंबानी के वर्ल्ड फेमस धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का। जहां एक बार फिर लगा सितारों का मेला। मौका था हर साल दिसंबर में होने वाला स्कूल का एनुअल डे फंक्शन।

जी हां, 18 दिसंबर को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन होस्ट किया गया था। अंबानी के स्कूल में हुए इस जलसे में शाहरुख गौरी, करीना, करिश्मा, करण जौहर, फरहा खान और शाहिद मीरा समेत कई मशहूर सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। बॉलीवुड स्टार्स और उनके लिटिल चैंपियन से सजी इस महफिल की कई तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों तक इस वक्त हर जगह नीता और मुकेश अंबानी के स्कूल में हुए इस एनुअल फंक्शन की ही चर्चा हो रही है। हालांकि इनमें सबसे ज्यादा अटेंशन बच्चन परिवार के खाते में ही आई है और वजह तो सभी जानते हैं। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी यानी ऐश्वर्या अभिषेक का एक साथ आना। आखिर लंबे वक्त बाद ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ जो दिखे हैं वो भी हाथों में हाथ डाले कुछ इस तरह कि हर जगह बिग बी के बेटा बहू की लव केमिस्ट्री की ही चर्चा हो रही है। जहां आए दिन ऐश्वर्या अभिषेक के बीच अनबन की खबरें फैंस का ब्लड प्रेशर हाई कर देती है। वहीं गुरुवार रात अभी ऐश को यूं एक साथ देख फैंस के दिलों को सुकून मिल गया। आराध्या की परफॉर्मेंस देखने के लिए ऐश्वर्या और अभिषेक हैप्पी कपल की तरह एक साथ पहुंचे। ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का सूट पहना था जिसके साथ उन्होंने एक मल्टी कलर बनारसी दुपट्टा टीम अप किया था। तो वहीं जूनियर बच्चन नेवी ब्लू जैकेट और मैचिंग लूज लोअर के साथ वाइट शूज पहने कैजुअल लुक में दिखे। अभिषेक जैसे ही गाड़ी से उतरे उन्होंने फौरन ऐश्वर्या की तरफ हाथ बढ़ा दिया। दोनों स्कूल के लिए अंदर जाने लगे और फिर ऐश्वर्या की मॉम वृंदा राय के लिए रुक गए। सासू मां को लेने के लिए खुद अभिषेक उनके पास गए। इस दौरान ऐश्वर्या अपनी मां का पूरा-पूरा ख्याल रखती नजर आई। आगे-आगे अभिषेक और पीछे-पीछे ऐश्वर्या दोनों वृंदा राय की एक्स्ट्रा केयर करते नजर आते हैं। पोती का एनुअल फंक्शन हो और दादू अपनी लाडली को चेयर करने ना आए। ऐसा कैसे हो सकता है? हमेशा की तरह इस साल भी दादा अमिताभ पोती आराध्या के एक्ट को देखने के लिए पहुंचे। ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ को एक साथ देख बच्चन परिवार के फैंस का दिन बन गया है। हालांकि कुछ नेटिडेंस ने अभी भी बच्चन फैमिली के इस फ्रेम में कमी ढूंढ निकाली है। दरअसल, लोगों ने आराध्या के फंक्शन से दादी जया के गायब होने पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि जया बच्चन अपनी पोती को चेयर करने के लिए यहां क्यों नहीं आती? बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जया ने आराध्या के फंक्शन में आने से परहेज किया है। बीते कई साल से जया बच्चन को आराध्या के एनुअल फंक्शन में आते हुए नहीं देखा गया है। दादी जया की तरह ही बुआ श्वेता भी अपनी भतीजी के फंक्शन से गायब रही। हालांकि फैंस का दिन तो ऐश्वर्या और अभिषेक को एक साथ देखने से ही बन गया है। ब्यूरो रिपोर्ट ई2

Leave a Comment