आनंदी बेन पटेल को हम सभी जानते है गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने काफी चर्चा बटौरी और उनके कार्यकाल के दौरान काफी मुश्किल भी आई।
हालांकि आज एक बार फिर आनंदी बेन चर्चा में है। लेकिन इस बार उनके काम की वजह से नही बल्की उनके एक निवेदन की वजह से वो चर्चा में है।
दरअसल हाल ही में आनंदी बेन ने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर निवेदन दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान स्पीच देते वक्त कहा की अमित शाह चाणक्य है। उन्हें पता है की किस इंसान को आगे लाना है और किसे पीछे खींचना है।
आनंदी बेन ने कहा की हम सांसद में एक साथ बैठते थे तो मैं उन्हे अच्छे से जानती हु वो मोदी साहब को भी बोल सकते है की ऐसा मत करो ये करो।
साथ में उन्होंने कहा की मै ऐसा नही कर पाती। बता दे की ये पहली बार है जब आनंदी बेन पटेल ने कोई ऐसा निवेदन दिया है ।अब देखना ये होगा की अमित शाह इस पर क्या प्रतिक्रिया देते है।
