आमिर खान के सौतेले भाई ने बर्बाद की टीवी एक्ट्रेस की जिंदगी। घर से भागकर की शादी। तो 4 दिन बाद ही होने लगा पछतावा। घर वालों ने बेटी से तोड़े सारे रिश्ते नाते। सालों तक झेला पति का टॉर्चर। अब जी रही हैं गुमनामी भरी जिंदगी। ग्लैमर वर्ल्ड में कई बार ऐसा होता है जब प्यार में पड़कर जल्दबाजी में लिया गया एक फैसला उस शख्स की पूरी जिंदगी बर्बाद कर देता है।
ऐसा ही कुछ बॉलीवुड और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस के साथ भी हुआ। एक शख्स के साथ कुछ दिनों की मुलाकात के बाद आनन-फानन में की गई शादी के फैसले ने उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो हसीना है कौन और किन हालातों में अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। तो बता दें वो एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि इवा ग्रोअ है। इवा को आपने सलमान खान के साथ फिल्म रेडी में देखा होगा। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टीवी शोज़ में भी काम किया है।
लेकिन बाहर से ईवा की जिंदगी जितनी खुशहाल और हैपेनिंग लगती है, अपनी निजी जिंदगी में उन्होंने उतना ही दर्द झेला है। मां-बाप की मर्जी के खिलाफ जाना और घर से भागकर गैर धर्म के शख्स से शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला साबित हुआ था। जिसने उनकी जिंदगी को नर्क बनाकर रख दिया था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक पॉडकास्ट के दौरान किया था। सबसे पहले तो यह बता दें कि ईवा ने जिस शख्स से शादी की थी वो और कोई नहीं बल्कि हैदर अली खान थे।
इस पॉडकास्ट के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादी को अब्यूसिव बताया था। ईवा ग्रोवर को हैदर से मिले हुए सिर्फ 18 दिन ही हुए थे और उतने ही वक्त में उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था। ईवा की माई शादी के खिलाफ थी क्योंकि ईवा हिंदू थी और जबकि हैदर मुस्लिम थी। लेकिन ईवा ने धर्म नहीं बल्कि प्यार को तवज्जो दी और हैदर से शादी करने के लिए घर से भाग गई थी। शादी के दौरान ईवा को एहसास हुआ कि उनका यह फैसला बिल्कुल गलत था। उन्हें शादी के चौथे दिन ही खुद के इस फैसले पर पछतावा होने लगा था। इसके बावजूद एक्ट्रेस ने कई बार अपनी शादी को बचाने की कोशिश की थी।
इसके लिए एक्ट्रेस मां तक बनने के लिए तैयार हो गई थी। यह सोचकर कि शायद जिंदगी में बच्चे आने के बाद बदलाव आ जाएगा। लेकिन ईवा का यह फैसला भी गलत निकला। हालांकि वह शायद अपने इस फैसले में भी गलत थी। जैसे तैसे ईवा ने अपनी शादी को 5 सालों तक खींचा। लेकिन यह 5 साल उनके लिए बहुत मुश्किल भरे थे। बात यहां तक पहुंच गई थी कि ईवा से उनकी खुद की बेटी भी छीन ली गई थी। ईवा की बेटी 3 साल की उम्र तक उनके पास रही। फिर उनकी मां ने उसे पति हैदर को दे दिया। ईवा ने बताया था कि वह 10 साल की बेटी से मिल नहीं पाई और कस्टडी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। अपनी बेटी को खोने के दर्द से ईवा उस वक्त डिप्रेशन में चली गई थी।
उस वक्त उन्हें सपोर्ट करने के लिए कोई मौजूद नहीं था। वो बिल्कुल अकेली पड़ गई थी। लेकिन इस मुश्किल वक्त में सलमान खान ने ईवा की मदद की थी। सलमान ने उन्हें बिग बॉस में काम दिया और कहा कि वह जितने दिन चाहे घर के अंदर रह सकती है। कभी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रही ईवा ग्रोवर लंबे वक्त से गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। साल 2018 से उन्होंने किसी भी शो में काम नहीं किया है।