तार-तार हुई आमिर खान की इज्जत। फैजल खान ने सर बाजार उछाला। बड़े भाई और पूरे खान परिवार पर कीचड़। विदेशी महिला से है आमिर का नाजायज बेटा। सालों तक भाई को पागल बताकर टॉर्चर किया तो मौसी से करवाना चाहा फैजल खान ने कहा। मीडिया के सामने आए फैजल खान तो खोल दिए परिवार के सारे घिनौने राज। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनका पूरा परिवार बीते कुछ दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है।
आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान ने बीते दिनों अपने इंटरव्यू में कई शॉकिंग दावे किए थे। फैजल ने भाई आमिर, मां ज़ीनत खान और बड़ी बहन निखत खान हेगड़े पर उन्हें पागल बताकर घर में बंदी बनाने और गलत दवाइयां देने तक के आरोप लगाए थे। जिसके बाद आमिर और उनके परिवार की तरफ से भी एक पब्लिक स्टेटमेंट इशू की गई थी। स्टेटमेंट में उनके भाई फैजल खान के आरोपों को आहत करने वाला और भ्रामक बताया गया था।
हालांकि स्टेटमेंट के आने के बाद भी फैजल चुप नहीं बैठे हैं। सोमवार को आमिर के भाई फैजल खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें उन्होंने अपने भाई आमिर खान और पूरे परिवार पर बेहद शॉकिंग आरोप लगाए हैं। सबसे पहले बात फैजल के उस आरोप की करते हैं जिसने आमिर के फैंस के पैरों तले जमीन खिसका दी है। इस बात के दावे तो कई बार किए जा चुके हैं कि ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ आमिर का अफेयर रहा था और इस अफेयर के चलते आमिर बिन शादी जेसिका के बेटे के पिता भी बने। हालांकि इन दावों को आमिर और जेसिका ने कभी स्वीकार नहीं किया लेकिन फैजल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि आमिर का जेसिका के साथ अफेयर था और उनका एक नाजायज बेटा भी है।
आमिर का शादी हुआ था डिवोर्स हो गया रीना के साथ और फिर उनका रिलेशन था जेसिका हंस के साथ जिसका उनका इललीगल बच्चा भी है आउट ऑफ वेड लॉक। तो वो सब मैंने लेटर में लिखा था किरण के साथ ही वास् लिविंग इन दैट टाइम। फिर माय फादर हैड गॉट मैरिड ट्वाइस। फिर माय कजिन सिस्टर हैड गॉट मैरिड ट्वाइस एंड डिवोर्स एंड मैरिड एंड डिवोर्स एंड मैरिड। तो मैं बोल रहा था यार तुम लोग मुझे क्या सलाह दे रहे हो? मतलब लेट मी लिव माय लाइफ हाउ आई वांट। तो उस लेटर में मैंने काफी उनको सुना भी दिया। थोड़ा अब्यूजिव लैंग्वेज भी यूज़ कर दिया क्योंकि मैं गुस्से में था।
वहीं फैजल से जब यह सवाल किया गया कि आखिर परिवार की उनसे क्या दुश्मनी थी? ऐसा क्या हुआ कि परिवार का हर शख्स उनके खिलाफ हो गया? तो जवाब में फैजल ने जो बताया वो सुन हर कोई दंग रह गया। फैजल के मुताबिक परिवार उनकी शादी मां जीनत की कजिन बहन से करवाना चाहता था। फैजल अपनी मौसी से निकाह करने के हक में नहीं थे।
सुनिए क्या कहना है फैज़ल का। एक शादी हुई थी 2002 में एक लड़की के साथ और 2002 जनवरी में मैं उनको मिला था वो लड़की को। फिर अगस्त में मेरी शादी हुई और दिसंबर 2002 में मेरा डिवोर्स हो गया। तो तब से मेरा फैमिली प्रेशर डाल रहा था मुझ पर कि मैं मेरी आंटी से शादी करूं फैमिली में। मेरी मदर की फर्स्ट कजिन और मैं यह बिल्कुल नहीं चाह रहा था। तो उन लोग ने उस वक्त से मुझ पर प्रेशर डालना शुरू किया। तो उसको लेके फैमिली के साथ मेरी काफी बहसत होती थी, अनबन होती थी। तो इसलिए मैं फैमिली से दूर रहने लगा था क्योंकि अगर मैं वहां बैठता तो लड़ाई झगड़ा होता और मुझे लड़ाई झगड़ा बिल्कुल पसंद नहीं है।
तो इस मुद्दे को लेकर मैं फैमिली से दूर भी जाने लगा था और तब उन्होंने यह कहा कि यह पागल हो गया है। इस दौरान फैसल ने आमिर पर छोटे भाई से जलन रखने का आरोप भी लगाया। उनके मुताबिक फिल्म मेला की रिलीज के बाद फैजल को मिल रही तारीफों से आमिर इनसिक्योर हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने फैजल को एक्टिंग छोड़ने तक के लिए कह दिया था। मतलब मेरा काम थोड़ा ज्यादा अच्छा लगा लोगों को तो ये लोग मुझे कहते हैं आज तक कि तुमने ज्यादा अच्छा तुमने बेस्ट काम कर दिया मेला मूवी में। तो शायद आमिर को और भी जेलसी बढ़ गई होगी क्योंकि मेला के परफॉर्मेंस के बाद ही आमिर ने मुझे बुला के बोला कि फैसल तुम्हें एक्टिंग नहीं आती है। तुमको एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए। तो ही वाज़ नॉट इनकरेजिंग एट दैट टाइम। तो मे बी व्हाट द व्हाट आई हैव हर्ड दैट ही वास जेलस एंड ही वाज कुछ सिबलिंग राइवलरी रही होगी जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया एंड कुड बी पॉसिबल फैजल ने मीडिया के सामने यह दावा किया कि उनके परिवार ने उन पर मानसिक रूप से काफी दबाव बनाया था।
उन्हें लंबे वक्त तक हाउस अरेस्ट किया गया। गलत दवाइयां दी गई। 2005 में मुझे पहले कोजी नर्सिंग होम में बंद किया गया। जबरदस्ती दवाईएं दी की गलतसलत और फिर आमिर 19 दिन के बाद मुझे आमिर के घर पर कैद कर दिया गया। जहां रूम के बाहर बॉडीगार्ड्स रहते थे और मुझे जबरदस्ती दवाई दी जाती थी। बहरहाल फैजल के आरोपों ने बॉलीवुड में सनसनी मचा दी है। वहीं आमिर और खान परिवार ने अभी तक इन आरोपों पर चुप्पी साधी हुई है। देखना होगा कि फैजल के आरोपों का आमिर और खान परिवार क्या जवाब देते हैं।