तीन नहीं चार बच्चों के पिता हैं आमिर खान। ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन संग रहा आमिर का रिश्ता। जेसिका संग अफेयर से हुआ आमिर को बेटा। आमिर के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर को लेकर छोटे भाई फैजल खान ने किया है शॉकिंग दावा। तो जेसिका और जॉन हंस को लेकर शुरू हुई चर्चा। 18 अगस्त का दिन आमिर खान के परिवार के लिए काला दिन रहा। जब आमिर के छोटे भाई फैजल खान ने मीडिया के सामने आकर अपनी मां जीनत खान, भाई आमिर और बहन निखत खान हेगड़े पर कई शॉकिंग आरोप लगाए। जिनमें से सबसे ज्यादा शॉकिंग रहा है वो आरोप जिसमें फैजल ने दावा किया है कि आमिर खान का जेसिका हंस के साथ रिश्ता रहा था और इस रिश्ते से जेसिका बिना शादी के आमिर के बच्चे की मां भी बनी जिसे आमिर ने कभी नहीं अपनाया।
आमिर ने भाई के इन आरोपों और जेसिका से बिना शादी एक बेटा होने के दावों पर चुप्पी साधी हुई है। लेकिन फैजल खान के इन आरोपों ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सनसनी मचा दी है। सबसे पहले तो सुनिए आमिर और जेसिका के रिश्ते और बेटा होने के बारे में फैजल ने क्या कहा है। आमिर का शादी हुआ था डिवोर्स हो गया रीना के साथ। और फिर उनका रिलेशन था जसिका हंस के साथ जिसका उनका इललीगल बच्चा भी है आउट ऑफ बेड लॉक। तो वो सब मैंने लेटर में लिखा था। किरण के साथ ही वास लिविंग इन दैट टाइम। और अब इसी के साथ एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हंस जिनके साथ आमिर के लिव इन रिलेशनशिप। और इस रिश्ते से बिना शादी के बेटा होने के दावे पहले भी कई बार किए जा चुके हैं।
लेकिन आज तक आमिर ने जेसिका के बेटे के पिता होने के दावे पर चुप्पी साधी हुई थी। हालांकि अब फैसल के दावे ने आमिर और जेसिका के अफेयर के किस्से को लोगों के ज़हन में फिर से ताजा कर दिया है। बता दें कि आमिर और जेसिका के लिव इन रिलेशनशिप की खबरें तब सुर्खियों में छाई जब साल 2005 में स्टार टेस्ट मैगजीीन में यह खबर छपी थी कि आमिर खान एक ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हंस के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे। जेसिका साल 1998 में अमिताभ बच्चन के ऊपर किताब लिखने के सिलसिले में भारत आई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि आमिर की मुलाकात जेसिका से तब हुई जब वो फिल्म गुलाम की शूटिंग कर रहे थे। कुछ ही मुलाकातों के बाद आमिर और जेसिका की नजदीकियां बढ़ गई। जिसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
मैगजीीन के आर्टिकल में यह भी दावा किया गया था कि जब जेसिका को यह मालूम हुआ कि वो प्रेग्नेंट है तो आमिर ने अपना पल्ला झाड़ लिया था और उनसे अबॉर्शन के लिए कहा था। लेकिन जेसिका ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया और सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चे की परवरिश करने का फैसला लिया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि साल 2000 की शुरुआत में उन्होंने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जान रखा गया था। आमिर ने अपने इस बच्चे को कभी नहीं अपनाया। हालांकि समय-समय पर जान हंस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। जिनमें जान और आमिर के चेहरे और नए नक्श की समानताएं देख लोग दावा करते हैं कि जान हूबहू आमिर की तरह ही दिखते हैं। बता दें कि जान के बचपन से लेकर जवानी तक की कई तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं।
2 साल पहले आमिर की बेटी आईरा की शादी के समय भी जॉन की एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें उनके हेयर स्टाइल और नए नक्श को देख लोगों ने उनकी तुलना आमिर से की थी। और अगर साल 2005 में स्टार डस्ट मैगजीन में छपी रिपोर्ट में किया गया दावा सही है तो फिर जान हाइ इस वक्त 25 साल के हो चुके हैं। हालांकि जान हाइन सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। कहा जाता है कि जान चाइल्डहुड मॉडल रहे हैं। हालांकि मौजूदा दौर में वो क्या करते हैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं है। हालांकि अब फैजल के खुलासे के बाद फैंस इंतजार कर रहे हैं आमिर खान की चुप्पी टूटने का।
