90 के दशक में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान ने अपने-अपने करियर का पीक देखा। तीनों की तुलना भी होती रही बल्कि इनके बीच राइवलरी की खबरें भी आती रही। हालांकि आमिर खान इस बात को सिरे से खारिज करते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शाहरुख खान उनके कंपटीशन है ही नहीं। आमिर ने कभी शाहरुख या सलमान को अपना कॉम्पिटिट नहीं माना। दरअसल राज शमानी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर ने तीनों खान के बीच राइवलरी के बारे में बात की। बताया कि तीनों के बीच कंपटीशन जरूर रहा मगर वो हेल्दी था। उसमें राइवलरी जैसा कुछ नहीं था। आमिर ने कहा एक दौर था जब हमारे बीच कंपटीशन थी। शायद 90ज में हर कोई यह चाहता है कि सबसे ज्यादा वो सक्सेसफुल हो। सबसे ज्यादा लोग उसके काम को पसंद करें और यह अच्छी बात होती है। मगर मैं नेगेटिविटी पर कभी गया ही नहीं। मेरी साइड से कंपटीशन हमेशा हेल्दी ही रहा है। जैसे मैं देखता हूं कि इसने इतनी अच्छी फिल्म की है। मुझे भी अच्छा करना है। इंस्पायर होता हूं मैं लोगों के काम से। लेकिन उनकी सक्सेस से मुझे दुख नहीं होता। उनकी सक्सेस से मुझे खुशी होती है। शाहरुख और सलमान के बारे में बात करते हुए आमिर ने आगे कहा अब हम लोगों को साथ में 35 साल हो गए हैं और सही मायनों में मैं कहूं तो मैं किसी से कम्पीट कभी कर भी नहीं रहा था। मैं हमेशा अपने आप से ही कम्पीट कर रहा था। मुझे यह नहीं लगा कि मैं दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी एक रोमांटिक और बड़ी फिल्म करूं। मुझे वो फिल्म बड़ी अच्छी लगती है। शाहरुख ने बहुत कमाल का काम किया है। तो मैं उससे कम्पीट थोड़े ही कर रहा हूं। तो फिर आप तीनों में किस तरह का कंपटीशन था?
इसके जवाब में आमिर ने कहा, बस यही कि हम एक दूसरे से थोड़ा आगे रहने की कोशिश करते थे और इसके लिए मैं खास कुछ नहीं करता था। बस अच्छा काम करने की कोशिश करता था। मैं हमेशा अपने आप से कम्पीट करता रहा हूं। जो पिछला काम किया है उससे 10 कदम आगे जाना है।
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में आमिर ने शाहरुख और सलमान के साथ एक फिल्म करने की इच्छा भी जताई थी। यह भी कहा था कि उस तरह की कोई स्क्रिप्ट अब तक सामने नहीं आई है जिसमें तीनों खान एक साथ काम कर सके। बाकी आमिर की बात करें तो वो इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के चलते सुर्खियों में है। उनकी अगली फिल्म सितारे जमीन पर भी रिलीज के लिए तैयार है। यह 20 जून को सिनेमाघरों में उतरेगी।