अल्लू अर्जुन के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अब एक नया ही मोड़ आ गया है इस मामले में अब श्रीदेवी की अरेस्ट की डिमांड की जा रही है आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन पुष्पा टू के प्रीमियर के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर में गए थे वहां पर पूरी व्यवस्था नहीं थी इस कारण भीड़ जो है बेकाबू हो गई भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में एक लेडी की जान चली गई और एक बच्चा अभी भी वेंटिलेटर पर है ब्रेन डेड है इस मामले में अलू अर्जुन को भी अरेस्ट किया गया था अलू अर्जुन के अरेस्ट को कई लोगों ने गलत बताया था कई लोगों का यह दावा था कि कई बार ऐसा हुआ है.
जब सेलिब्रिटीज शूट के लिए गए हैं वहां पर भगदड़ बन जाती है लोगों की डेथ भी हुई है लेकिन उसके लिए सेलिब्रिटी को जिम्मेदार ठहराना उसे अरेस्ट करना ये बहुत ही बेतुकी चीज है इनफैक्ट ऐसा एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ भी हो चुका है जब वो क्ण क्षणम फिल्म की शूटिंग कर रही थी जिस जगह पर ये शूटिंग हो रही थी जब वहां के लोगों को पता चला कि श्रीदेवी जो सुपरस्टार है वो फिल्म की शूटिंग करने आई तो लाखों में भीड़ वहां पर पहुंच गई थी उस दौरान भीड़ होने की वजह से तीन लोगों की डेथ भी हो गई थी अब क्या इसके लिए श्रीदेवी को अरेस्ट करना चाहिए.
वेल यह तुक दिया है फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने उन्होंने ही बताया कि वह श्रीदेवी के साथ शूट कर रहे थे और वहां पर भी तीन लोगों की डेथ हुई थी तो अब क्या हैदराबाद पुलिस श्रीदेवी को अरेस्ट करने के लिए स्वर्ग जाएगी अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भक्त मामले में अरेस्ट करना हैदराबाद पुलिस की बेतुकी बात थी इसके पीछे कोई लॉजिक नजर नहीं नहीं आया यह समझाने के लिए ही फिल्म मेकर ने श्रीदेवी का यह एग्जांपल दिया है.
आपको बता दें कि इसी तरह का इंसिडेंट शाहरुख खान के साथ भी हो गया था जब वह अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए गए थे और सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी वहां पर भी एक एक्सीडेंट हो गया था और इस कारण शाहरुख खान पर केस हुआ था हालांकि अरेस्ट शाहरुख को भी नहीं किया गया था.