अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड देखकर आपकी आंखें चौधे जाएंगी सोने और चांदी से बना ऐसा कार्ड आपने कभी नहीं देखा होगा सोनाक्षी और जहीर की शादी के बाद अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी शादी का जश्न शुरू होने जा रहा है एशिया के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं इस वक्त पूरा परिवार शादी के कार्ड बांटने पर लगा हुआ है हाल ही में मुख अंबानी जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को काट देने पहुंचे तो वहीं नीता अंबानी काशी के मंदिर में बेटे की शादी का निमंत्रण देने आई इस बीच अनंत और राधिका की शादी के कार्ड की पहली वीडियो सामने आई है.
वीडियो में दिख रहा है कि सबसे पहले एक अलमारी खुलती है और उसके अंदर से चांदी का मंदिर निकलता है मंदिर के चार गेट हैं जिसके एक द्वार पर भगवान विष्णु दूसरे पर राधा कृष्ण तीसरे पर गणेश जी और चौथे द्वार पर माता लक्ष्मी की सोने की मूर्ति लगी हुई है इसके अलावा अलमारी के नीचे वाली रेक से पूरा कार्ड निकलता है जो चांदी के कब्र में पैक है और इस पर भगवान विष्णु की मूर्ति लगी हुई है इसे खोलते ही सबसे पहले भगवान विष्णु की एक तस्वीर दिखाई देती है इसके बाद कार्ड को और पलटने पर भगवान गणेश जी की तस्वीर नजर आती है और इसी पेज पर शादी के निमंत्रण की डिटेल्स लिखी हैं जिसमें सबसे ऊपर अनंत अंबानी और राधिका का नाम लिखा हुआ है और बताया गया है कि यह शादी जिओ वर्ल्ड मु मुंबई में होगी नीचे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का नाम लिखा हुआ है.
इसके पलटने पर एक राधाकृष्ण की तस्वीर दिखती है और फिर दूसरी तरफ एक पेपर में स्पेशल मैसेज लिखा गया है कार्ड यही खत्म नहीं होता इसके साथ ही एक और बॉक्स है बॉक्स को खोलने पर इसके अंदर कई और छोटी चीजें निकलती हैं इसके अंदर एक छोटे से बॉक्स में चांदी के दो केस हैं और अंदर भगवान की चार सोने की मूर्तियां रखी गई हैं इसके साथ ही नीले रंग की एक शॉल भी दी गई है इसके अलावा अनंत राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रुमाल और एक दुपट्टा भी दिया गया है सोने और चांदी से बने इस कार्ड की असली कीमत का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है यह कार्ड कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दा रमैया को अमानी परिवार ने भेजा है वेल क्या आपने कभी पहले ऐसा कार्ड देखा है अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.