90 की दशक की खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 50 साल की हो गई हैं करिश्मा कपूर का बहुत शानदार करियर रहा रानी हिंदुस्तानी बनकर उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया उनके खाते में बहुत सारी हिट फिल्में हैं गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी बहुत शानदार थी लेकिन पिछले 121 सालों से करिश्मा ने कोई बड़ी फिल्म नहीं की इक्का दुक्का वो शोज करती हैं लेकिन ऐसे में लोग यह सवाल करते हैं कि करिश्मा कपूर का खर्च कैसे चलता है करिश्मा की कितनी नेटवर्थ है मुंबई में उनकी कितनी प्रॉपर्टी है पति तलाक के बाद वह अपना गुजारा कैसे करती हैं तो चलिए आपको दिखाते हैं हम इस रिपोर्ट में कि करिश्मा कैसे इतनी लाविश लाइफ जी रही हैं करिश्मा कपूर का जन्म बॉलीवुड के मशहूर खानदान में 25 जून 1974 को हुआ करिश्मा कपूर को लोलो के नाम से भी जाना जाता है जो उनकी नानी गिना लोलो ब्रिगा के नाम से जुड़ा हुआ है करिश्मा ने अपने दौर में खूब स्टारडम शोहरत और दौलत बटोरी भले ही आज वोह फिल्मी दुनिया से दूर है.
लेकिन के पास दौलत की कमी नहीं है बड़े पर्दे से दूर होकर भी वह करोड़ों की कमाई करती हैं एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2012 में डेंजरस इश्क में देखा गया उसके बाद से करिश्मा की कोई भी फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज नहीं हुई है लेकिन लोलो वेब सीरीज और ओटीटी पर लगातार कर रही हैं काम देखा जाए तो कमाई के मामले में वह अपनी छोटी बहन करीना से काफी पीछे हैं लेकिन फिर भी करिश्मा हाई क्लास लाइफस्टाइल मेंटेन करती हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा कपूर के पास 12 मिलियन डॉलर यानी 87 करोड़ की संपत्ति है उनका सोर्स ऑफ इनकम ऐड्स मॉडलिंग और इवेंट्स हैं यही नहीं वह बड़े-बड़े ब्रांड्स की एंबेसडर भी हैं एक्ट्रेस बेबी वो एक कंपनी की शेयर होल्डर भी है साथ ही उन्होंने कई चैरिटी ऑर्गेनाइजेशंस जवाइन कर रखे हैं इसके अलावा आए दिन करिश्मा टीवी शोज को भी जज करती हैं.
और इसके लिए भी वो मोटी रकम वसूल की हैं आपको बता दें कि साल 2016 में पति संजय कपूर से तलाक के बाद एक्ट्रेस को अच्छी खासी रकम एली मनी अमाउंट के तौर पर मिली थी उनके एक्स हस्बैंड संजय कपूर हर महीने उन्हें करोड़ों का खर्च भी देते हैं साथ ही उन्होंने करिश्मा को मुंबई में एक लैविश अपार्टमेंट भी खरीद कर दिया था यही नहीं संजय कपूर ने अपने दोनों बच्चों के नाम पर फिक्स डिपॉजिट भी की हुई है साथ ही समायरा और कियान की पढ़ाई लिखाई का खर्च भी संजय कपूर ही उठाते हैं पति से तलाक के बाद करिश्मा कपूर मुंबई के खार इलाके में रहती हैं आपको बता दें यही वो फ्लैट है जो तलाक के वक्त करिश्मा के एक्स हस्बैंड ने उनको दिया था करिश्मा को इस घर में रहते हुए सालों बीत गए और यहीं रहकर उन्होंने अपनी दोनों बच्चों की परवरिश की है करिश्मा की बेटी समायरा अब 19 साल की हो गई है जबकि उनका बेटा कियान 13 साल का है चलिए अब आपको दिखाते हैं करिश्मा कपूर का लग्जरी हाउस एक्ट्रेस का लिविंग रूम बहुत बड़ा और हवादार है लिविंग रूम में वुडन फ्लोरिंग किया गया है साथ ही वुड पैनल वाली दीवार भी काफी आकर्षक दिख ती है.
इस वुड पैनल के सामने अक्सर करिश्मा को तस्वीरें क्लिक करवाते हुए देखा गया है यही नहीं उनके लिविंग रूम का चैलियिल रोशनी से भर देता है खास तौर पर घर में अगर कोई पार्टी हो तो इस कमरे की सुंदरता देखते ही बनती है वहीं करिश्मा कपूर के लिविंग रूम के फर्नीचर से भी आपकी नजरें नहीं हटें वाइट और वुडन कलर के कॉमिनेशन वाले फर्नीचर उनके लिविंग रूम को क्लासी लुक देते हैं उन्होंने अपने घर में लाइट कलर्स को खास तवज्जो दिया है साथ ही डार्क का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर करिश्मा ने अपने घर को काफी खूबसूरत बनाया है करिश्मा कपूर की लिविंग रूम से सटी बालकनी भी सोशल मीडिया पर खूब दिखती है वुडन फ्लोरिंग वाली उनकी यह बालकनी काफी क्लासी है दिवाली के मौके पर करिश्मा इसे खूब सजाती हैं अब आपको दिखाते हैं करिश्मा कपूर का बेडरूम किसी प्रिंसेस के शयन कक्ष की तरह उन्होंने अपने बेडरूम को सजा रखा है.
बेडरूम की दीवार और फर्नीचर ग्रे कलर की है करिश्मा ने अपने बेड पर कुशंस ग्रे कलर का ही सजाया है चलिए अब देखते हैं करिश्मा के बच्चों का कमरा उनके बच्चों का कमरा भी काफी रॉयल है करिश्मा 90 की बॉलीवुड क्वीन रही हैं उस दौर में उन्होंने खूब अवार्ड्स जीते और अपने घर के एकएक कोने में करिश्मा ने फिल्म फेयर समेत तमाम अवार्ड सजा रखे हैं देखा जाए तो एक्ट्रेस के घर में तमाम लग्जरियस सामान और सुविधाएं हैं टीवी से लेकर तमाम तरह के गैजेट्स आप यहां देख सकते हैं करिश्मा के घर में किताबें भी खूब सजी हैं करिश्मा कपूर को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है.