बॉलीवुड बड़े पर्दे पर हर तरह की किरदार निभाते हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आते हैं हालांकि कई बार कुछ किरदारों में यह सितारे इतना ज्यादा खो जाते हैं की उन्हे किसी बात का ध्यान ही नहीं रहता ऐसा एक-दो नहीं बल्कि कई सितारों के साथ हुआ जो फिल्म में रोमांटिक या फिर इनके सीन करते हुए वो बेकाबू हो गए तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जो सीन में इतना खो गए की उन्हे डायरेक्टर का टिप भी नहीं सुनाई दिया नंबर वैन प्रणाम आता है टाइगर श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडिस का दोस्तों टाइगर और ड्राई क्लीन फिल्म फ्लाइंग जट्ट में साथ नजर आए द इस फिल्म में दोनों ने कई रोमांटिक सीन दिए द हालांकि एक सीन के दौरान टाइगर और ड्राई क्लीन एक दूसरे में इतना खो गए।
द की उन्हे कट ही नहीं सुनाई दिया ऐसे में दोनों काफी लंबे समय तक किस करते रहे इस बात को खुलासा फिल्म के निर्देशक रेमो ने एक इंटरव्यू में किया था नंबर दो पर हमारा है रणबीर कपूर और अवलन शर्मा का फिल्म यह जवानी है दीवानी में छोटे से रोल में नज़र आई थी इस फिल्म में एक सीन ऐसा था जिसमे रणबीर को एवलिन के पैरों को पत्ते से सलाना था हालांकि ये सीन करते-करते रणबीर कपूर इतना हो गए की डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वो एवलिन का पैर सहलाते रह गए द नंबर तीन प्रणाम आता है।
विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया का एक फिल्म में रोमांटिक सीन के दौरान विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था विनोद खन्ना को फिल्म में डिंपल को किस करना था ऐसे में शॉट शुरू होने के बाद दोनों का किसिंग सीन फिल्म माया जा रहा था हालांकि जब डायरेक्टर ने कट बोला तब भी विनोद नहीं रुके और कुछ देर तक डिंपल को किस करते ही रहे नंबर चार प्रणाम आता है जैकलिन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ड्रैकुला सिद्धार्थ फिल्म एजेंट मैन मिक्स साथ नजर आए द और इस फिल्म में दोनों ने काफी सारे इंटिमेट साइंस भी दिए द एक रोमांटिक सीन के दौरान रात दिनों सिद्धांत एक दूसरे में इतना हो गए।
की डायरेक्टर के कट कहने के बावजूद एक दूसरे को किस करते रहे नंबर पंच प्रणाम आता है माधुरी दीक्षित और रंजीत का पर्दे पर खलनायक आई किरदार में नज़र आने वाले रंजीत तो इतने बेकाबू हो गए द की उन्होंने माधुरी दीक्षित को दारा दिया था दरअसल फिल्म प्रतिज्ञा की शूटिंग के दौरान रंजीत और माधुरी को एक रेप सीन शूट करना था।
यह भी पढे: शाहरुख की बेटी सुहाना खान को लोगों ने कहा काली ! दुखी हो गई सुहाना किया ऐसा…
और सीन को करने में रंजीत इतना खो गए की माधुरी दर गई और उन्होंने रंजीत को हिदायत दी की वह उन्हे ना छुए ऐसे में सेट पर काफी अजीब माहौल हो गया था तो दोस्तों इन सभी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के इस बेकाबू हो जाने वाले सीन के बारे में जानकारी आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको हमारी यह वीडियो पसंद आई हो तो आप इसे लाइक कीजिए शेयर कीजिए।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।