फिल्म इंडस्ट्री में देखा जाए तो देओल परिवार एक ऐसा नामी परिवार है जिसने सदियों से बॉलीवुड में अपना काम बरकरार रखा है बॉलीवुड में समय-समय पर हर पीढ़ी ने काम बेहतर दिया है धर्मेंद्र की बात करते हैं धर्मेंद्र हेमा मालरी ने शानदार काम किया इसके बाद आपको बता दें अभय देओल सनी देओल बॉबी देओल ईशा अहाना तक ने बॉलीवुड में अपने करियर को आजमाया किसी ने लंबे टाइम तक बॉलीवुड पर राज किया तो किसी ने बॉलीवुड में ब्रेक ले लेकर काम किया धर्मेंद्र ईशा से लेकर सनी और बॉबी अब भी बॉलीवुड में बने हैं वहीं हेमा मालिनी ने बॉलीवुड को अलविदा कहकर राजनीति में अपनी दिलचस्पी और बढ़ाई है।
और वह सक्रिय हैं आने वाले चुनावों को लेकर लोकसभा चुनाव में फिर से इस बार हेमा मालिनी का प्रदर्शन कैसा होगा यह जानने का है लोगों को इंतजार खैर देवल परिवार के इन नामी चेहरों के बारे में तो आपने हमेशा सुनी होगी दल परिवार में दो ऐसे भी चेहरे हैं जो काफी खूबसूरत है लेकिन नामी नहीं बल्कि नाम कमाने से दूर इन्होंने अपनी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखा है आखिर वह कौन है आप भी जानना चाहेंगे जी हां हम बात कर रहे हैं हमारे शो में हेमा मालिनी के स्टेप डाउटर्स धर्मेंद्र की उन दो बेटियों के बारे में जिन्हें मिलने के लिए विदेशों के सफर के लिए धर्मेंद्र इस उम्र में भी हमेशा राजी हो जाते हैं।
जिन्हें सबसे ज्यादा धर्मेंद्र मिस करते हैं अजैता और विजेता के बारे में जानेंगे हमारे खास प्रोग्राम में आइए देखते हैं यह स्पेशल रिपोर्ट आज का हमारे चैनल ने नाइ लाइफ के जरिए जहां अजैता विजेता की जिंदगी के राज हम खोलेंगे देखिए रिपोर्ट जैसा कि दोस्तों आप सबको पता ही है कि हाल ही में धर्मेंद्र को काफी बुरी तरीके से चोट लगी थी जब वह खास तौर पर उदयपुर पहुंचे थे एक फैमिली इवेंट फंक्शन में और चोटीर होकर धर्मेंद्र जब लौटे तो उन्हें रेस्ट करने के लिए कहा गया चलिए हमारी इस रिपोर्ट में अब आपको बता दें कि धर्मेंद्र जो कि अपने परिवार में अपने हर बच्चों को काफी मिस करते हैं बुढ़ापे की इस उम्र में काफी बेहाल है।
उन्हें अपनी पहली पत्नी का साथ तो मिल रहा है लेकिन दूसरी पत्नी है म मालिनी राजनीति की गलियों में आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस कदर व्यस्त हैं कि वह खुद की राजनीतिक दुनिया में पूरी तरह से खो गई है मानो उनके पास हर एक दिन इतना ज्यादा कम पड़ रहा है कि वह कार्यक्रमों की वजह से परिवार को फिलहाल प्राथमिकता नहीं दे पा रही खैर हेमा मालिनी मथुरा में रहती हैं ज्यादातर और दिल्ली और मथुरा के चक्कर काटती हैं हेमा मालिनी तो हेमा मालिनी की राजनी नीतिक सफर जो काफी सालों से बरकरार है भारतीय जनता पार्टी के साथ उस राजनीतिक सफर में हिमा को अपनी बेटी ईशा का भी साथ मिल सकता है यह कहा जा रहा है कि इससे पहले सौतेले बेटे उनके सनी ने भी कुछ समय हेमा का साथ दिया बीजेपी से जुड़कर मगर राजनीति उनकी दुनिया नहीं यह कहकर उन्होंने बॉलीवुड की तरफ लौटने का फैसला लिया ।
यह भी पढे: ऐश्वर्या राय को छोड़ना पडा अचानक बच्चन परिवार, मा के घर पहुची अभिनेत्री…
उनके सपने हैं उनका प्यार है बिल्कुल पिता धर्मेंद्र की ही तरह धर्मेंद्र ने भी राजनीति में कदम तो रखा लेकिन दिल से वह राजनीति से नहीं जुड़ पाए जिसके कारण वह वापस फिल्मी नगरी से ही जुड़ गए लेकिन हेमा मालिनी की जिंदगी में जो उनकी बेटियां हैं दोनों ही बेटियां फिल्मों में कुछ काम करने के बाद अपनी निजी जिंदगी में वह व्यस्त है क्या आपको मालूम है हेमा मालिनी की सगी बेटियों के अलावा दो सौतेली बेटियां भी हैं जिनसे हेमा को आपने कोसों दूर देखा होगा सनी और बॉबी के साथ तो हेमा होती है सनी और बॉबी तो हेमा से मिलते हैं इतने साल लग गए तो नफरत तो खत्म होना ही था हेमा के हावभाव और विचार और कुर्बानियों ने ही उनके सौतेले बच्चों के प्रति सौतेले बच्चों के मन में हेमा के प्रति प्यार को जगाया है खैर यहां पर सनी और बॉबी का ईशा आना के साथ जो रिश्ता सुधर चुका है इससे जुड़ी रिपोर्ट्स तो गदर टू की स्क्रीनिंग के दौरान हमने आपको दी उदाहरण भी दिए लेकिन जो दे बेटियां हैं उनके साथ के रिश्ते हिमा किस कैसे हैं सवाल यह अक्सर रहा है।
जिसका जवाब आज तक नहीं मिल पाया क्या देवल परिवार में हर सदस्यों के साथ हेमा मालिनी की खुशी कभी नहीं जुड़ सकती अपनी मां प्रकाश कौर को रोते बिलखते देख अपने पिता धर्मेंद्र को दूसरी पत्नी के साथ खुश देखकर नई जिंदगी शुरुआत करते देखकर अजैता और विजेता ने हेमा मालिनी की दोनों ही बेटियों सौतेली बेटियों ने काफी कुछ सहा जिसके कारण ना तो चका चौन की दुनिया उन्हें रास आई ना ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें काम करने में दिलचस्पी रही और ना ही बॉलीवुड के ग्लैमर से उनके नजर आने को लेकर उन्हें इंटरेस्ट रहा इसलिए ग्लैमर की दुनिया छोड़ फिल्मी नगरी छोड़ अपने पिता का घर छोड़ वह हमेशा के लिए स्लाइम लाइट से दूर हुई विदेशों में ही अपना घर बसा लिया धर्मेंद्र की इन दोनों बेटियां अजीता और विजेता ने जी हां बहुत प्राइवेट लाइफ जीती है अजैता और विजेता अगर आपने देखा हो तो अपने भाइयों की यह दोनों आज भी काफी करीब है लेकिन भाइयों को अपनी बहनों को देखने के लिए विदेश जाना पड़ता है खैर धर्मेंद्र ने दो शादी की और उससे छह बच्चे हुए उनकी दो बेटियां जिनका अजीता विजेता नाम है उन्होंने बॉलीवड में भले नाम ना कमाया हो।
लेकिन वह भी धर्मेंद्र के कलेजे के टुकड़े हैं धर्मेंद्र ने हाही में कहा था कैसे वह अपनी बेटियों को मिस करते हैं और इसलिए उन्हें अपने बेटों को लेकर विदेश ट्रिप के लिए जाना ही पड़ता है खैर बहुत कम ही जानकारी मिली है धर्मेंद्र की इन दो बेटियों के बारे में जो जानकारियां हमारे पास है वह आपको हमारी इस रिपोर्ट में जरूर बताना चाहेंगे फिलहाल जितनी जानकारियां है अजैता यूएसए के एक स्कूल में मनोविज्ञान के शिक्षिका है डॉली नाम से भी उन्हें वहां जाना जाता है वह विदेश में रहती हैं और उनकी दो बेटियां निकिता और प्रियंका हैं इवेंट्स में बहुत कम नजर आने वाली अजैता अपनी फैमिली लाइफ को ज्यादा वैल्यू देती है धर्मेंद्र की प्रोडक्शन कंपनी विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की बात माने तो इस नाम कि उनकी बेटी विजेता के नाम पर रखा गया है कंपनी विजेता की शादी विवेक गिल से हुई बताया जाता है इसके बाद उनके दो बच्चे हैं बेटे का नाम साहिल और बेटी का नाम प्रेरणा बताया जाता है रिपोर्ट्स के मुताबिक विजेता अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहती है लेकिन आपको शायद ही वह दिखाई दे रेयरली क्योंकि ये बहुत कम दिखाई देते हैं।
अपने पति किरण चौधरी के साथ अगर बात करें अजिता के बारे में तो वह काफी आपको खुश नजर आती होंगी लेकिन विजेता के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी लाइफ को और ज्यादा ही सीक्रेट बना रखा है आमतौर पर बहुत सारे सेलिब्रिटीज बच्चों को फिल्मों में काम करने के लिए इजाजत देते हैं लेकिन अजैता और विजेता का इस लाइमलाइट से दूर रहने के पीछे एक और कारण यह माना गया है कि अजैता और विजेता को फिल्मों में कभी धर्मेंद्र ने ही आने नहीं दिया तभी तो ईशा अपने पिता के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में आई जिसके कारण एक साल तक धर्मेंद्र की बातचीत तक ईशा से नहीं हुई थी खैर 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से धर्मेंद्र ने शादी की और इसलिए काफी छोटी उम्र में उनका रिश्ता पहली पत्नी से काफी गंभीर हुआ हमारी इस रिपोर्ट में आप सबको बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश के रिश्ते में गैप तब आया जब 1980 में हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने शादी रचा ली थी।
लेकिन इसके बावजूद धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को कभी तलाक नहीं दिया यही कारण है कि उनके बच्चों के साथ उनका रिश्ता बेहतर रहा धर्मेंद्र को एक अच्छा पिता हमेशा ही प्रकाश कौर ने माना है तो हिमा मालिनी और धर्मेंद्र ने अपनी-अपनी जिंदगी अलग तरीके से बिताने का निर्णय लिया बुढ़ापे की इस उम्र में लेकिन उनकी बेटियां उनके बेटे किसी के सपने हैं फिल्मों से जुड़े तो किसी ने अपना सपना बिजनेस में जोड़ा है तो किसी ने अपना सपना विदेश में बसा रखा है अब वक्त हो चला है।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।