गोविंदा की एक्ट्रेस भांजी रचाए गी शादी 28 की उम्र में बनेगी दुल्हनियां कृष्णा अभिषेक की बहन लेंगी साथ फेरे कौन बनेगा आरती सिंह का दूहा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की रनर अप रही आरती सिंह 38 की उम्र में शादी रचाने जा रही हैं गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती को फाइनली अपना प्यार मिल गया है।
आरती की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं आरती ने 2000 साथ में टीवी शो मायका से अपने करियर की शुरुआत की थी इसके बाद वह गृहस्ती परिचय उतरण ससुराल सिमर का वारिस और उड़ान जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आई इन दोनों आरती टीवी शो उम्मीद की रोशनी में काम कर रही हैं लेकिन इस बीच आरती ने शादी करने का फैसला ले लिया है।
आरती मुंबई में शादी के लिए वेन्यू की तलाश कर रही हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरती अप्रैल या मई महीने में रॉयल वेडिंग रचाएंगे हालांकि लोग यह जानने को बेताब हैं कि आरती का होने वाला दूल्हा कौन है हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान से शादी के बंधन में बनने जा रही हैं आरती 1 साल से दीपक को डेट कर रही हैं।
यह भी पढे: विराट-अनुष्का के बेटे के नाम के पीछे छुपा है अनोखा रहस्त, जानिए आखिरकार क्यों चुना उन्होंने ऐसा नाम…
आरती की वेडिंग काफी ग्रैंड लेवल पर होगी जिसमें वह अपने इंडस्ट्री के कई दोस्तों को बुलाएंगे यह एक ट्रेडिशनल पंजाबी शादी होगी जिसमें हर रस्म रीति रिवाजों के साथ निभाई जाएगी शादी से पहले बैचलर पार्टी भी होगी इसी के साथ हल्दी और मेहंदी की रस्में भी निभाई जाएंगी आरती की शादी एकदम पंजाबी स्टाइल से होगी शादी में मेहमानों की लिस्ट भी लंबी चौड़ी होगी।
शादी में मामा गोविंदा से लेकर सलमान खान को भी नवता भेजा जाएगा इतना ही नहीं बिग बॉस 13 में नजर आए सेलिब्रिटी भी शादी में इनवाइट होंगे जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का परिवार भी शामिल है फिलहाल आरती अपना वन्यू तय करने में लगी हुई हैं इसके फाइनल होते ही उनकी शादी के रस्में शुरू हो जाएंगी ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पर चर्चा