आयशा टाकिया फिल्मी दुनिया से लंबे वक्त से दूर है अपने छोटे से करियर में उन्होंने कई बड़े स्टार के साथ काम किया इनमें सलमान खान का नाम भी शामिल है साल 2009 में आई वांटेड में दोनों की जोड़ी बनी थी और सुपर हिट रही थी फिल्म में फैंस को सलमान और आयशा टाकिया बेहद पसंद आई थी वहीं अब सालों बाद उन्हें देखकर फैंस परेशान हो गए।
क्योंकि एक्ट्रेस का चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा है आयषा टाकिया को हाल ही में पपराजी ने उनके परिवार के साथ स्पोर्ट कि आयशा ने भी कैमरे के लिए पोज किया जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए आयशा टाकिया वीडियो में डार्क ब्लू कलर के सलवार कमीज में नजर आ रही है आयशा हमेशा की तरह लग तो खूबसूरत रही है लेकिन उनका चेहरा बदला हुआ लग रहा है।
सालों बाद सामने आई आयशा टाकिया के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा बोलना तो नहीं चाहिए लेकिन अच्छे खासे चेहरे की धज्जिया उड़ा दी बुलडॉग कर लिया इतने कमेंट के बाद भी वीडियो पर लोग रिएक्ट करते आ रहे हैं आयष टाकि की फ फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 13 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढे: डांस करते करते नोरा फतेही ने खोया अपना आपा, गलत जगह हो गया टच, देखे पूरा वीडियो…
बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस पहली बार आयशा कंपलेन के ऐड में नजर आई थी इसके अलावा आयशा ने डिजनी चैनल के लिए भी काम किया था वहीं बॉलीवुड में उन्होंने सुपर नेचुरल एक्शन थ्रिलर फिल्म टारजन द वंडर कार के साथ कदम रखा था आयशा टाक अपनी डेब यो फिल्म टर्जन से ही चर्चा में आ गई थी उनकी ग्लैमर और एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था।
यहां तक कि उस साल उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर और आईफा वड भी मिला था आयशा टाकिया की ज्यादातर फिल्में फलोप रही थी ऐसे में उनके डूबते कैरियर को सहारा सलमान खान की फिल्म वांटेड ने दिया था फिल्म हिट हुई और एक्ट्रेस बि लाइमलाइट में आ गई इस फिल्म में उनकी खूबसूरती ने हर किसी का ध्यान खींचा इसके बाद साल 2009 में आयशा ने महज 23 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड फरान आजमी से शादी की जो रेस्टर के मालिक है फरान के पिता अबू आजमी समाजवादी पार्टी के लीडर हैं i