दोस्तों बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक समय पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा रहे हैं संजय दत्त ने अपने कई इंटरव्यू में कबूल किया कि उनके 300 से ज्यादा अफेयर रहे हैं लेकिन आज वह अपनी लाइफ में मान्यता दत्त के साथ सेटल है और अपनी पत्नी से खूब प्यार करते हैं।
संजय दत और मान्यता की शादी को 16 साल हो चुका है एंटरटेनमेंट रिपोर्ट की माने तो संज दत की लाइफ में मान्यता की एंट्री तब हुई थी जब एक्टर चारों तरफ से परेशानियों से घिरी हुई थी संज दत और मान्यता के बीच पहली बार बातचीत तब शुरू हुई थी जब एक्टर ने मान्यता की फिल्म लवर्स लाइकास के राइट्स खरीदे थे।
इसी के बाद संजय और मान्यता की अक्सर मुलाकातें होने लगी कहा जाता है कि तब संजय दत्त अपनी मैनेजर को डेट कर रहे थे लेकिन मान्यता दत्त का केयरिंग नेचर देखकर एक्टर उनकी तरफ अट्रैक्ट होने लगे और दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई कुछ समय बाद संजय दत ने मान्यता से शादी करने का फैसला ले लिया।
यह भी पढे: शाहरुख खान ही यह हीरोइन बनने जा रही है मा, अभी अभी अभिनेता ने किया चौकाने वाला खुलासा…
रिपोर्ट की माने तो संजय दत्त ने जब मान्यता दत्त से शादी की तो वह 50 साल के थे तो वहीं मान्यता उनसे उम्र में 19 साल छोटी थी संजी दत और मान्यता ने 11 फरवरी 2008 को रीति रिवाजों के साथ बेहद ही सादगी के साथ शादी की थी बता दें कि आज कपल दो बच्चों के पैरेंट्स और मान्यता संजय के प्रोडक्शन हाउस की सीईओ है