महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान हादसा हुआ जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित पांच लोगों की निधन हुई। उसमें पायलट सुमित कपूर भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी जान गवा दी। उनके कुछ मित्र हमारे साथ हैं। उनसे बातचीत करते हैं हम। सर क्या नाम है आपका? नरेश। नरेश जी ये दुखद समय है आपसे बात करने का। लेकिन जो ये हादसा हुआ है पूरा क्या कहेंगे इसको? सर हमारे लिए तो बहुत शॉकिंग है। इट्स वेरी शॉकिंग फॉर अस। हमारा तो चाइल्डहुड फ्रेंड है। हम दोनों इकट्ठे ही नेबर भी हैं और चाइल्डहुड फ्रेंड भी है। इकट्ठे ही खेले हैं।
इकट्ठे ही बड़े हुए हैं। तो वोतो इतना जोवियल इतना हेल्पफुल इतना कोऑपरेटिव बंदा है मतलब जो ऊपर वाले को मंजूर है। नरेश जी अब सुमित जी हम सबके बीच में नहीं है। उनकी तमाम यादें हैं। कैसे उनको याद करेंगे और कुछ अगर बता पाए कि कब उनसे आप लोगों की आखिरी बातचीत हुई होगी या क्या उन्होंने? ये तो बातचीत एक दिन पहले ही हुई थी शाम को 5 6:00 बजे के आसपास WhatsApp हमारा तो पुराना दोस्त है तो WhatsApp पे रही थी इनसे चारप दिन पहले मिला था हांगकांग से आने पहले चारप दिन पहले इनसे मिला था जाने वहां भी जाने से पहले तो क्या अब आखिरी बार क्या बातचीत हुई थीक्या उन्होंने बताया था कि उनको इस विमान को लेके जाना है इसके नहीं ऐसा कुछ नहीं बताता देखो जो बंदा डेली रूटीन है और ये भी वैसे भी इनका प्रोटोकॉल होता है .
इनका तो ऐसा कुछ नहीं हम रूटीन में पूछते रहते हैं कि कहां जा रहा है कहां जा रहा है हमें पता है कि हां जा रहा है तेरी यहां अब कभी अयोध्या जा रहा है, कभी बारामती जा रहा है, कभी पुणे जा रहा है। तो उसकी फ्लाइट रूटीन है। चलता रहता है। तो जो ये हादसा हुआ उसको देख के क्या लगता है कि क्या कोई तकनीकी खराबी है? फैमिली से ज्यादा प्यार करते हो। देखो हमारे को तो यही लगता है कि प्लेनमें तकनीकी खराबी थी। जैसे कि वो गो अराउंड हो के वापस दोबारा आ रहा है। प्लेन टेढ़ा हो टेढ़ा हो के दिखा रहा है। फोटोग्राफ्स में दिख रहा है।
और वो प्लेन कभी नोज़ ड्राइव करके लैंड होता नहीं। नोज़ हमेशा लैंडिंग के ऊपर होता है। तो हमें तो प्लेन का डिफ़ॉल्ट लगता है। ये क्योंकि ये तो हमारा दोस्त तो है। फुल्ली एक्सपीरियंस है। 22,000 घंटे से ऊपर इसका एक्सपीरियंस है। तो ये तो 40 साल से प्लेन उड़ा रहा है। 40 साल से तो सर आपका क्या नाम है? सचिन। सचिन जी अभी आप बोल रहे थे कि उनको परिवार से अधिक प्लेन से प्यार था।अपने परिवार से अच्छा उनको प्लेन में फ्लाई करना बहुत प्यार था उनको। वो फ्लाई करने में ज्यादा नहीं चलते थे। घर पे बहुत कम रह के ना वो सारा दिन फ्लाइट पे ही रहते थे। अच्छा। हां
जी। अच्छा जैसे यह भी कुछ बातें निकल कर सामने आ रही हैं कि किसी और को शायद जाना था और उनके पास सूचना आई कि उनको विमान ले जाना है तो क्या जानकारी आई थी क्या परिवार के लोगों ने कुछ आप लोगों को बताया यही कि किसी और ने फ्लाई करना था वो जो दूसरा पायलट था वो शायद ट्रैफिक में फंस गया था इसी वजह से इनको कॉल आया था कि आप लेके जाओ इनको फ्लाई करो उनको तब ये चलेगए थे .
हां जी और कुछ यादें हो या कुछ आप लोगों की आखिरी बातचीत हो कभी उन्होंने कुछ बताया हो जो आप चाहते हैं की लॉन्ग जान इससे मतलब बढ़िया पर्सन तो सुमित जी से कोई है नहीं हमने देखा है हमारे साथ मतलब हेल्पिंग जिसे मतलब कहते हैं ना हेल्पिंग हैंड वही है हमारे लिए सॉरी है वो लोग सर आपका क्या नाम है जी एस ग्रोवर सर आप से मुलाकात भी उनकी हुई थी जब वो हांगकांग से लौटे थे क्या बातचीत हुई थी क्या उन्होंने बताया था कोई बात कही आपने बड़े जॉयफुल मूड में थे ऐसी कोई बात नहीं थी मुझे कहते फिट रहा कर ऐसे है ऐसे हैमेरे जैसे सैर किया कर वो मैंने कहा बिल्कुल करता हूं यार सब कुछ करता हूं तो कोई ऐसी कोई बात ही नहीं थी लग ही नहीं रहा अभी विश्वास ही नहीं हो रहा। अचानक ये सब कुछ हो गया। हम इकट्ठे बल्ले बने हुए हैं। बच्चे बड़े हैं।
40 45 साल से जानते हैं। नेबर हमारा फ्रेंड है ये। तो विश्वास ही नहीं अभी तक विश्वास ही नहीं हो पा रहा। अच्छा अब परिवार में सर इनके और कौन-कौन सदस्य हैं और कौन क्या करता है? इनका बेटा है वो भी पायलट है। इनका एक बेटी है। उनका जो हस्बैंड है जिनके सन इन लॉ वो भी पायलट हैं। तो बड़ी अच्छी फैमिलीहै इनकी। बड़ा अच्छा है। इनके ब्रदर है वो बिजनेसमैन है। गुड़गांवा में होता है। अच्छा। फादर हैं इनके रिटायर हैं। तो बड़ी अच्छी फैमिली सब हम 40 45 साल से इकट्ठे रह रहे हैं। तो सर जैसे ये एक दुखद हादसा हुआ है। प्लेन क्रैश हुआ तो आप लोग क्या चाहते हैं कि किस तरीके की जांच हो और कैसे आप लोग चाहते हैं कि सुमित जी को न्याय मिले। जांच क्या इनका कोई है ही नहीं है। सब फौल्ट प्लेन का फौल्ट है। सब कुछ है। एक अच्छे बड़े आदमी हैं।
सारी फैमिली इनकी इतनी अच्छी है। सब देश की सेवा कर रहे हैं। काम कर रहे हैं। तो हम तो कह बिलकुलक्लीन चिट होनी चाहिए। इनको कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। कोई किसी बात की हमें तो दुख है इस बात का कि हमारा चला गया में खराबी थी प्लेन में खराबी थी टीवी में दिखाया गया जैसे वो नोज़ के टेल गिरा है फिर उससे पहले बबलिंग बबलिंग हुई है ऐसे ऊपर ऐसे कोई होता ही नहीं है तो इतने साफ दिख रहा है इस प्लेन को तो लगातार वो उड़ाते हैं उड़ाते हैं एक्सपीरियंस है उनको 22 2200 घंटे का उनका एक्सपीरियंस है इतने साल हो गए उनको तो हम ऐसे उड़ते बैठ 40 साल से उड़ा रहे हैं 40 साल से उड़ा रहे हैं वो ऐसी कोई बात ही नहीं है हमसे बातचीत होती रहती है मिलतेरहे कभी कहां कभी कहां आप तो हमने पूछना ही बंद कर दिया अभी अब कहां जा रहा है, कहां जा रहा है? सारी दुनिया घूम ली उन्होंने। जी। तो बड़ा शॉकिंग है। विश्वास ही नहीं हो रहा अभी तक। वो ये सुमित कपूर के कुछ मित्र हैं जो उनके बचपन के दोस्त हैं। इनका साफ तौर पे कहना है कि जो हादसा हुआ है.
वो बहुत दुखद है और ये चाहते हैं कि पूरे मामले की जांच हो। इनका यह भी दावा है कि किसी और को जाना था। लेकिन सुमित कपूर को अचानक फोन आ गया और यह चाहते हैं कि इनकी मांग है कि जो हादसा हुआ है वह विमान में तकनीकी खराबी की वजह से हुआ। अन्यथा जो है सुमित जो हैहम सबके बीच मौजूद होते हैं।
