सुबह से ही अजित पवार को लेकर काफी खबरे सामने आ रही है। उनके विमान का वीडियो सामने आया साथ ही उनके साथ सवार पायलट के बारे में और इस पूरी घटना के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है।
लेकिन अब आपको एनिमेशन के जरिए दिखाते हैं कि हादसे की संभावित परिस्थिति क्या रही होगी। बारामती एयरपोर्ट के अगर रनवे की लंबाई की हम बात करें तो 1770 मीटर रनवे पर विमान उतर नहीं सका था।
रनवे के 100 फीट ऊपर से गिरा है विमान और रनवे के पास क्रैश लैंडिंग होती है। यह बताया जा रहा था कि फ़ग थी और एयर स्ट्रिप जो है वो उसको नजर नहीं आती। तो बजाय इसके कि वो एयर स्ट्रिप के पास जाता। वो पास का जो उससे थोड़ी दूरी पर खेत था वहां पर यह विमान जाकर गिरता है।उसकी लैंडिंग होती है।
