भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार को निधन हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह दुख भरी खबर साझा की है। तो अब ऐसे में आपको आज के इस वीडियो में बताते हैं कि आखिर इंद्रजीत सिंह बिंद्रा कौन है? किस उम्र में दुनिया को छोड़कर गए और कैसे इनका निधन हो गया?
आपको बता दें ICC के चेयरमैन जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह खबर साझा की है। वहीं आपको बताते चले कि 84 वर्ष की उम्र में बिंद्रा इस्त दुनिया को छोड़कर चले गए। व सोमवार दोपहर लोधी श्मशान घाट में इनका अंतिम संस्कार भी किया गया। व ICC चेयरमैन जयशा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए लिखा भारतीय क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन के दिग्गज और पूर्व ICC अध्यक्ष आईएस बंद्रा के निधन पर गहरी संवेदनाएं। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। ओम शांति। व बताया जा रहा है कि दोपहर का खाना खाने के बाद बिंद्रा की तबीयत बिगड़ने लगी थी। वहीं इसके बाद शाम करीब 6:30 बजे उनका निधन हो गया।
हालांकि निधन किस वजह से हुआ यह अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन बताया यह जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण इनका निधन हुआ है। तो आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर आईएस बिंद्रा कौन है? आईएस बिंद्रा का पूरा नाम इंद्रजीत बिंद्रा है। मगर क्रिकेट के गलियारों में उन्हें सभी आईएस बिंद्रा के नाम से जानते हैं। बिंद्रा ने भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान किया है।
उन्होंने 1993 से 1996 तक BCCI के अध्यक्ष के रूप में काम किया। लेकिन पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन यानी कि पीसीए के प्रमुख के तौर पर बिंद्रा का दबदबा 36 साल तक रहा। यानी कि 1978 से 2014 तक जब वे क्रिकेट प्रशासन से रिटायर हुए।
वहीं आपको बताते चलें कि उन्होंने मोहाली में पीसी स्टेडियम को दुनिया के नक्शे पर पहचान दिलाई जिसका नाम बाद में उनके नाम पर रखा गया। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि इस स्टेडियम में कई बड़े मैच हुए जिसमें 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी शामिल है जिसमें भारत ने दोनों देशों के प्रधानंत्रियों के सामने पाकिस्तान को हराया था। हालांकि कहा जा सकता है कि आईएस बिंद्रा का क्रिकेट में एक बड़ा योगदान रहा है। जरूर बताइएगा। [संगीत]
