अब तो सेना के जवान भी गाने लगे…! ‘किरिश’ का गाना, वीडियो हुआ वायरल।

दिल ला लिया दिल ला लिया जोश से भरे सेना के जवानों का कदम ताल और जुबां पर कशिश वाले गाने का सुरताल है ना कमाल का डेडली कॉम्बिनेशन तभी तो कर्तव्य पथ से होता हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह छा गया।

इस गाने के बोल जुबान पर आते ही जवानों के चेहरे ऐसे खुल उठे जैसे उन्हें कोई मन मांगी मुराद मिल गई हो दिल लालिया क्या किया ना किया तो क्या किया दरअसल गणतंत्र दिवस बेहद करीब है और परेड में परफेक्शन लाने के लिए सेना के जवान पिछले कई दिनों से सर्दी में पसीना बहा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे ही रिहर्सल के दौरान जवान प्रैक्टिस कर थक गए थे। फिर कमांडर ने कहा कि किरीश का गाना सुनेगा किश का।

इसके बाद आप खुद देखिए क्या हुआ। दिल दिया दरअसल लोगों के बीच सेना के जवानों के इस किरिश मोमेंट वाले वीडियो के वायरल होने की खास वजह है झारखंड के जमशेदपुर के पिंटू प्रसाद जिन्हें लोग धूम बॉय कहते हैं। इस गाने से रातोंरात वायरल हो गए थे। अब वही गाना वही जोश लेकिन इस बार आवाज आई भारतीय सेना के जवानों की। दिलचस्प बात तो यही है कि यही गाना दिसंबर 2025 में वायरल हुआ था। धूम बॉय ने जिसे अपने अंदाज में गाया था।

अब वही अंदाज भारतीय सेना की आवाज में सुनाई दिया। वर्दी के पीछे छिपा यह जोश, कदम, ताल की ताल, एक साथ टूटती आवाजें और अनुशासन में बंधा उत्साह वीडियो में जवानों का तालमेल और एनर्जी साफ दिखती है। यही वजह है कि यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

कठिन ट्रेनिंग और अनुशासन के बीच जवानों का यह अंदाज दिखाता है कि वर्दी सिर्फ सख्ती नहीं बल्कि जज्बा, जुनून और जिंदादिली की पहचान है। यही कूल अंदाज नई पीढ़ी को भारतीय सेना से जोड़ता है।

Leave a Comment