बॉर्डर 2 देखने के बाद लोगो ने वरुण के बारे में ये क्या कह दिया..

ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशंस 12 जनवरी को घोषित हुए। रायन कुगलर की सिनर्स ने इतिहास रच दिया। यह फिल्म 16 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई है। ऑस्कर के इतिहास में आज तक किसी फिल्म को इतने नॉमिनेशंस नहीं मिले हैं। भारत की होमबाउंड भी बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के नॉमिनेशंस की रेस में थी। मगर यह फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सकी। ऑस्कर अवार्ड की सेरेमनी 15 मार्च को होगी। एनिमेटेड सीरीज स्टार वॉर स्मॉल शैडो लॉर्ड का ट्रेलर आया है। ट्रेलर के मुताबिक इसका कैरेक्टर डार्थ मॉल एक बार फिर अपना सिंडिकेट बनाने की जुगत में है।

इस दौरान अलग-अलग गैलेक्सीस में जंग होती है। 10 एपिसोड की यह सीरीज 6 अप्रैल को Jio Hotstar पर प्रीमियर होगी। पहले खबर थी कि धुरंधर 2 का टीज़ बॉर्डर 2 के साथ रिलीज़ किया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ है। अब 23 जनवरी को धुरंधर के डायरेक्टर आदित्यधर ने अपने Instagram स्टोरी में बताया कि टीजर जल्द ही आएगा। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि इसका टीजर 26 जनवरी को और ट्रेलर 5 मार्च को आएगा। मगर यह आधिकारिक जानकारी नहीं है। विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म वाइट ग्रैंड स्केल पर बन रही है।

यह फिल्म आध्यात्मिक गुरु रविशंकर पर आधारित है। सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि आइकॉनिक सिंगर और एक्टर जेनिफर लोपेज इसके लिए एक सॉन्ग रिकॉर्ड करने वाली हैं। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। प्रभास की दराज साहब बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल तो नहीं कर सकी जो प्रभास की अमूमन फिल्में करती है। मगर फिर भी इस फिल्म के साथ प्रभास ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है। द राजा साहब ने महज दो हफ्तों में वर्ल्ड वाइड ₹200 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। इस आंकड़े को पार करते ही प्रभास तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर बन गए जिनकी सात फिल्में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

बॉर्डर 2 जनवरी को रिलीज हुई। सिनेमाघरों तक फिल्म के प्रिंट्स देरी से पहुंचने के कारण इसके सुबह के शो कैंसिल हुए। दर्शकों को निराशा भी हुई। मगर जैसे ही यह सब कुछ ठीक हुआ, फिल्म ने तेज रफ्तार पकड़ ली। इसके लिए दीवानगी का आलम यह है कि कहीं लोग ट्रैक्टर लेकर सिनेमाघर पहुंच गए तो कहीं हॉल में तिरंगा लहराने लगे। सोशल मीडिया पर भी बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने रेडिट पर लिखा एक सेकंड के लिए भी फिल्म ग्रिप नहीं छोड़ती। फिल्म नहीं बवंडर है बॉर्डर। सनी तो कमाल के हैं ही मगर वरुण धवन ने कितना अच्छा काम किया है। बॉर्डर 2 के आगे कोई धुरंधर कोई पुष्पा नहीं टिक पाएगी। 1500 करोड़ लौटेंगे। काव्या अवस्थी नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा वॉर, एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का कंप्लीट पैकेज है बॉर्डर 2। वरुण धवन का हिरइक क्लाइमेक्स यादगार है। इसके गाने रुला देते हैं।ओवरऑल मस्ट वॉच है धुरंधर 2। शुभम त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा टिपिकल क्रिंज फिल्म। देशभक्ति के नाम पर पैसा बटोर रहे हैं। सनी देओल इसमें फनी देओल लग रहे हैं।

एक्टिंग को छोड़कर उन्होंने सब किया है। बेमतलब चीख रहे हैं। दिलजीत को गाना ही गाना चाहिए और वरुण को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। भयानक ओवर एक्टिंग की है। आहान भी पिता का नाम खराब कर रहे हैं। सिर्फ एक ही अच्छी चीज है इसमें और वो है सॉन्ग संदेश आते हैं। कुल मिलाकर यह फिल्म सरदर्द है। टिकट और पॉपकॉर्न के पैसे बचा कर रखो। मार्च में धुरंधर पर खर्च करना। सिनेमाघरों में धुरंधर का वक्त अब पूरा होने को है। खबरें हैं कि 30 जनवरी को ये Netflix पर प्रीमियर हो जाएगी। इस बारे में मेकर्स का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है। मगर सोशल मीडिया पर यह खबरें तेज हैं कि ओटीटी पर वो सारे सीन देखने को मिलेंगे जो सेंसर बोर्ड ने हटवा दिए थे। दरअसल भारत में इसका थिएटिकल वर्जन सेंसर्ड था। जबकि ओवरसीज रिलीज हुए वर्जन में कोई कांटछांट नहीं की गई थी। प्रभास की हाईली रिलीज्ड फिल्म दिजा साहब को दर्शकों ने नाकार दिया।

इससे सबक लेते हुए प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म फौजी की स्क्रिप्ट में बड़े बदलाव करवाए हैं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक प्रभास ने इसमें ऐसे एलिमेंट्स जुड़वाए हैं जिससे वो यूथ से यूथ के साथ कनेक्ट कर सकें। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते से फौजी की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इसे हनु राघव पूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। रजनीकांत, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर साल 1989 में एक फिल्म बनी थी। टाइटल है हम में शहंशाह कौन? यह फिल्म शूट तो हुई मगर रिलीज नहीं हो सकी। अब 37 साल बाद यह रिलीज होने जा रही है। इसमें स्वर्गीय अमरीश पुरी और जगदीप ने भी काम किया था। संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था। आईएएस के मुताबिक राज रॉय फिल्म्स ने एआई टूल से फिल्म के ऑडियो विजुअल्स बेहतर किए हैं। जल्द ही वो इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस करेंगे। सनी देओल की बॉर्डर टू आने के साथ ही उनकी अगली फिल्म की खबर भी आ गई है। यह फरहान अख्तर और रितेश सिद्धानी के प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म है। टाइटल फिलहाल तय नहीं है। मगर मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक इसे बालाजी डायरेक्ट करने वाले हैं और सनी 10 फरवरी से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। शनाया कपूर और आदर्श गौरव स्टारर थ्रिलर फिल्म तू या मैं का ट्रेलर आया है।

आदर्श गौरव इसमें रैपर के रोल में है। ट्रेलर से देखकर लग रहा है कि यह सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म होने वाली है। विजॉय नाम बीआर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज़ होगी। शाहिद कपूर की ओर रोमियो भी इसी दिन आ रही है। अनुभव सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 80 का ट्रेलर बॉर्डर टू के साथ अटैच किया गया है। इसमें तापसी पन्नू लीड रोल में है। कुमुद मिश्रा, रेवती, सुप्रिया पाठक, मोहम्मद जीशान, अय्यूब, नसीरुद्दीन शाह और मनोज पाहवा भी इसमें जरूरी किरदारों में हैं।

यह 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब बारी है आज के फिल्म रेकमेंडेशन की। आप मलयालम फिल्म डीएनए देखिए। इसमें एक कपल अपने बच्चे के पैदा होने की खुशी मना रहा होता है और अचानक बच्चे को लेकर कुछ चौंकाने वाले रहस्य सामने आ जाते हैं। ।

Leave a Comment