फिल्म का पता नहीं पर इवेंट को नाना पाटेकर के गुस्से ने हिट करवा दिया |

वक्त की कीमत क्या होती है? बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर जो मेन स्ट्रीम एक्टर्स होते हैं वो भूल जाते हैं ये चीज। अपने आप को रेडी करने में वो इतना ज्यादा खो जाते हैं कि इवेंट का समय क्या है यह उन्हें ध्यान ही नहीं रहता है और फितरत है कि किसी भी इवेंट में एक घंटा, दो घंटा, 3 घंटा लेट पहुंचने की। लेकिन कल बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने वक्त की कीमत अपनी फिल्म के मेकर्स और अपनी फिल्म के एक्टर्स शाहिद और तृप्ति डिमरी को समझा दी।

कल क्या सीन हुआ पूरा चलिए जानते हैं इस वीडियो में। शाहिद कपूर तृप्ति डिमरी स्टारिंग फिल्म ओ रोमियो का कल ट्रेलर लॉन्च था। विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म को बनाया है। साजिद नाडियाद्वाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का इवेंट कल मुंबई के ही एक मल्टीप्लेक्स में दोपहर 12:00 बजे होना था। सारी टीम को 12:00 बजे आने के लिए कहा गया था। नाना पाटेकर बीइंग पंचुअल डिसिप्लिन है टाइम के।

वह 12:00 बजे मल्टीप्लेक्स पर पहुंच गए। लेकिन वहां जाकर उन्हें 1 घंटा इंतजार करना पड़ा और 1 घंटा पूरा होने के बावजूद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होती नजर नहीं आ रही थी। यही वजह है कि नाना पाटेकर वहां से निकल गए। एक वीडियो भी सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि नाना पाटेकर मल्टीप्लेक्स से निकल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें रोक रहे हैं लेकिन नाना वहां पर नहीं रुके। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 1:30 बजे शुरू होती है।

बताया जाता है कि 12:00 बजे का वक्त था प्रेस कॉन्फ्रेंस का लेकिन फिल्म के लीड एक्टर्स शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी ने आने में देर कर दी। वो दोपहर 1:30 बजे पहुंचे। अब बिना लीड स्टार कास्ट के प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू नहीं की जा सकती थी। यही वजह है कि नाना पाटेकर जो 75 साल के हैं उन्हें एक घंटा इंतजार करवाया गया और जब एक घंटा इंतजार करने के बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होती नजर नहीं आ रही थी तो नाना पाटेकर उस इवेंट से निकल गए। इसके बाद शाहिद तृप्ति, विशाल भारद्वाज, साजिद नाड्यादवाला सभी लोग आते हैं और उसके बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होती है और जाहिर सी बात है प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी तो उसमें सबसे पहला सवाल यही होगा कि नाना क्यों चले गए? विशाल भारद्वाज जो फिल्म के डायरेक्टर हैं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा यानी कि नाना अपने सिग्नेचर स्टाइल में निकल गए और नाना का यही स्टाइल है। विशाल भारद्वाज ने यह भी कहा कि हमें उनकी बात का बुरा नहीं लगा। नाना यहां से चले गए हैं तो इसलिए पर फिर भी उनके लिए बोलना चाहिए। नाना जो हैं उनके अंदर एक बदमाश स्कूल में बच्चा होता है ना जैसे क्लास में जो बुली करता है सबको और जिस जो सबसे ज्यादा एंटरटेन करता है और जिसके साथ सब रहना चाहते हैं तो नाना के अंदर वो है अब हम लोगों ने 27 साल की हमारी दोस्ती है और अब पहली बार साथ में काम किया और अगर वो होते तो बहुत अच्छा पर वो अपने सिग्नेचर स्टाइल में उठे कि एक घंटा मुझे वेट कराया मैं जा रहा हूं और हमें कुछ बुरा नहीं लगा बिकॉज़ वी नो दिस इज व्हाट व्हाट मेक्स नाना नाना पाटेकर। वेल सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन आ रहा है और कई लोगों ने फिल्म के जो यंग स्टार कास्ट है और जो मेकर्स हैं उन्हें स्लैम किया है और कहा है कि राणा की उम्र 75 इयर्स है। आप 12:00 बजे का वक्त देते हो।

75 साल का एक्टर 12:00 बजे आकर इंतजार करता है। लेकिन नए एक्टर्स लेट होते हैं तो उस वेटिन सीनियर एक्टर को वहां पर घंटों इंतजार करवाया जाता है जो कि बेहद गलत है। अगेन एंड अगेन रिपीटेड मोड पर फिल्म इंडस्ट्री में यह चीजें होती है और नाना पाटेकर के इस एग्जिट ने इंडस्ट्री की इस हरकत को एक बहुत बड़ा झटका दिया है। हां, फिल्म नाना पाटेकर की ही थी।

हां इस इवेंट में नाना पाटेकर होते तो बहुत मजा आता और नाना पाटेकर अपने कैरेक्टर के बारे में भी बात कर पाते। लेकिन इस बार नाना पाटेकर ने फिल्म को तवज्जो नहीं दी बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में जो अनप्रोफेशनल बिहेवियर चल रहा है उसके खिलाफ यह कदम उठाकर वो उस मल्टीप्लेक्स से निकले थे। इनफैक्ट नाना पाटेकर के इस एग्जिट पर शाहिद कपूर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा फिल्म हिट हो ना हो यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जरूर हिट हो जाएगी।

Leave a Comment