11 साल बाद सुर्खियों में छाई है रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की लव स्टोरी। पहली बार रानी ने किया खुलासा। कैसे बंगाली ब्यूटी का दिल चुरा ले गए मिस्टर चोपड़ा। आदि के शांत स्वभाव पर रानी हो गई थी फिदा। आदि और रानी की प्रेम कहानी सुन लोगों को याद आया चोपड़ा परिवार की पहली बहू का किस्सा। जब रानी पर लगा था आदित्य की पहली पत्नी पायल का घर तोड़ने का इल्जाम।
होम ब्रेकर का टैग देकर रानी को किया गया था बदनाम। बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में हैं और वजह एक नहीं बल्कि दो-दो हैं। एक तरफ तो रानी अपनीसुपरहिट फ्रेंचाइजी मर्दानी के तीसरे पार्ट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल भी पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया। रानी के करीबी दोस्त और फिल्म मेकर करण जौहर ने यशराज स्टूडियो में करण ने रानी के लिए एक इंटिमेट टॉक सेशन होस्ट किया। जहां रानी ने ना सिर्फ अपने शानदार एक्टिंग करियर पर खुलकर बात की बल्कि पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से भी बताए। अपनी पर्सनल लाइफ को पूरी तरह से प्राइवेट रखने वाली रानी ने पहलीबार खुलासा किया कि आखिर उन्हें आदित्य चोपड़ा से प्यार क्यों हुआ और किस बात ने उन्हें मिस्टर चोपड़ा का दीवाना बना दिया। आदित्य के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए रानी ने कहा कि आदित्य बहुत ही बेसिक और सिंपल हैं। यही उनकी सबसे प्यारी खूबी है। आदित्य का अपने माता-पिता के प्रति सम्मान और उनका शांत स्वभाव उन्हें बहुत आकर्षित करता था।
अगर उनके अंदर जरा भी घमंड होता तो वो शायद कभी उनसे प्यार नहीं करती। रानी का यह बयान अब खूब वायरल हो रहा है। लेकिन जैसे ही रानी आदित्य की प्रेम कहानी सामने आई तो लोगों को याद आगया चोपड़ा परिवार की पहली बहू पायल खन्ना का किस्सा। वो दौर जब रानी पर आदित्य की पहली पत्नी का घर तोड़ने का आरोप लगा था। मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर रानी को होम ब्रेकर तक कह दिया गया था। यह तो सब जानते हैं कि रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा की दूसरी बीवी है। पहली पत्नी पायल खन्ना से तलाक के बरसों बाद आदित्य ने रानी मुखर्जी के साथ दूसरी शादी की थी। तो वहीं पायल खन्ना और आदित्य चोपड़ा के तलाक का जिम्मेदार रानी मुखर्जी को ठहराया गया था।
बता दें कि साल 2009 में जब पायल खन्ना और आदित्य चोपड़ा का तलाक हुआ था तब इस शादीके टूटने की वजह रानी को बताया गया था। सबसे ज्यादा दिलचस्प बात तो यह है कि पायल खन्ना एक वक्त पर रानी मुखर्जी की दोस्त हुआ करती थी। हालांकि रानी ने हमेशा ही इन आरोपों को गलत बताया था। रानी का कहना था कि जब वो आदित्य की जिंदगी में आई तब पायल से उनका तलाक पहले ही हो चुका था। एक इंटरव्यू में रानी ने आदित्य और पायल का घर तोड़ने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि मैंने आदित्य के तलाक के बाद उन्हें डेट करना शुरू किया था। उस समय ना तो वह शादीशुदा थे और ना ही मेरे प्रोड्यूसर थे। प्रोड्यूसर्स को डेट करना मेरे बस की बातनहीं थी। अब अक्सर फैंस सवाल पूछते हैं कि अब कहां है और क्या करती हैं रानी मुखर्जी की सौतन और आदित्य चोपड़ा की एक्स वाइफ पायल खन्ना। तो आपको बता दें कि आदित्य की एक्स वाइफ पायल खन्ना फिल्म प्रोड्यूसर होने के अलावा इंटीरियर डिजाइनर हैं। हालांकि पायल लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रहती हैं।
इंटरनेट पर उनकी एक दो ही तस्वीरें मौजूद हैं। तलाक के बाद पायल ने अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस पर फोकस किया और इसी फील्ड में नाम कमाया। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि पायल ने ही यशराज स्टूडियोज को भी डिजाइन किया था। मीडिया रिपोर्ट्सके मुताबिक मुंबई और बेंगलुरु में पायल के कई रेस्टोरेंट हैं। वह घूमने फिरने की शौकीन है और उन्हें दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमते हुए वहां के शानदार आर्किटेक्ट और खान-पान के बारे में जानना बेहद पसंद है।
बात करें आदित्य और पायल के रिश्ते के बारे में तो कहा जाता है कि दोनों की दोस्ती की शुरुआत स्कूल डेज में हुई थी। दोनों बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ते थे और यहीं से उनका रिश्ता आगे बढ़ा था।
साल 2001 में पायल और आदित्य ने शादी कर ली थी। लेकिन इनकी शादी सिर्फ 9 साल ही टिक पाई। साल 2009 में पायल और आदित्य का तलाक होगया था। वहीं साल 2014 में आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने शादी की थी। शादी के एक साल बाद ही रानी बेटी आदिरा की मां बनी। रानी ने आज तक अपनी शादी की तस्वीरें और बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है।
