एकता कपूर का नागिन सेवन की क्रू परवान। सेट पर जाहिर किया नया फरमान। नई पॉलिसी सुन झुझलाए लोग। प्रियंका ईशा के उड़े होश। नागिन सेवन के सेट पर अब नहीं होगा यह काम।
अपने ही लोगों पर कहर बन टूटी एकता। एकता कपूर का सुपर नेचुरल शो पिछले लंबे वक्त से चर्चा में बना हुआ है। शो के स्टार्टिंग में ही ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स आए हैं जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि नागिन का सातवां सीजन के मामले में अपनी पकड़ बनाए बैठा है।
लेकिन अब आपके लिए जो खबर लेकर आया है उसे सुनने के बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई है। एकता कपूर ने पूरे शो के क्रू के ऊपर ऐसा बम फोड़ा है जिसके बाद सभी की आंखें खुली की खुली रह गई है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। एकता ने सेट का नया फरमान जारी कर दिया है। एकता ने शो के सेट पर नो मोबाइल फोन पॉलिसी का ऐलान किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है। इसका मतलब है कि अब सेट पर क्रू के लोग या एक्टर्स फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अभी तक शो से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर सेट की झलक, पिक्चर्स और शॉर्ट वीडियो अपडेट कर देते थे। लेकिन अब इस चीज पर अचानक से रोक लगा दी गई है। निराशा की बात तो यह है कि अब फैंस को इनसाइड तस्वीरें और वीडियोस देखने को नहीं मिलेंगी। पहले कई बार हो चुका है कि सीरियल में आने वाले ट्विस्ट सोशल मीडिया पर एपिसोड ऑन ईयर होने से पहले ही लीक हो जाते हैं। ऐसे में फैंस के बीच शो के लिए एक्साइटमेंट कम हो जाता था। जिसका असर अब सीधा-सीधा शो के व्यूअरशिप पर पड़ने लग गया है। यही वजह है कि एकता ने इतना बड़ा फैसला लिया है। इस चौका देने वाले ऐलान के बाद अब फैंस ने भी अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ओएमजी सेट पर नो मोबाइल। यह तो बहुत स्ट्रिक्ट हो गया। एक और यूजर ने लिखा, “अब नागिन के बीटीएस कहां से मिलेंगे?”
एक और शख्स ने लिखा एकता कपूर जब फैसला लेती हैं तो धमाका पक्का होता है। टीवी इंडस्ट्री में इससे पहले भी कई बड़े प्रोड्यूसर्स ने इस तरह की पॉलिसी अपनाई है। लेकिन नागिन जैसे पॉपुलर शो पर इतनी सख्ती पहली बार देखने को मिल रही है। एकता कपूर का मानना है कि नागिन सिर्फ एक शो नहीं बल्कि एक ब्रांड और इस ब्रांड की यूएसपी है सस्पेंस और सरप्राइज़।
अगर वहीं पहले से ही सोशल मीडिया पर लीक हो जाए तो फैंस का मजा किरकिरा हो जाएगा। हालांकि अभी तक शो की कास्ट और क्यू मेंबर्स की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि अभी नागिन 7 के प्रीमियर को एक महीना भी नहीं हुआ लेकिन टीआरपी लिस्ट में इसने नंबर दो पर अपनी जगह बना ली है।
हालांकि एआई विजुअल्स का हद से ज्यादा इस्तेमाल होना फैंस को खटकने लग गया है। शो के बीते एपिसोड में ड्रैगन और नागिन के बीच लड़ाई देखने को मिली थी। इस सीन को मेकर्स ने पूरी तरह से एआई की हेल्प से बनाया था।
