जैसे अलग होने के बाद माही की लाइफ ने लिया नया मोड़। तारा की मम्मी ने उठाया बड़ा कदम। तलाक के 15 दिन बाद लिया चौंकाने वाला फैसला। नजारा देख दंग रह गए लोग। क्या यह नई शुरुआत कम करेगी माही की मुश्किलें। एक्ट्रेस के फैसले पर लोगों ने उठाए सवाल।
जैसे अलग होने के बाद माही की जिंदगी मानो जैसे ठहर सी गई थी। वो माही जो कभी हर मुस्कान में सुकून ढूंढ लिया करती थी।
अब हर पल सवालों से घिरी नजर आने लगी। तलाक तो सिर्फ 15 दिन ही बीते थे। लेकिन इन 15 दिनों में माही ने वह सब झेल लिया जो शायद सालों में भी किसी को ना सहना पड़े। लेकिन अब एक्ट्रेस की लाइफ ने एक ऐसा मोड़ लिया है जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। माही ने उन सभी दर्द और गम को पीछे छोड़ आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है और इसकी शुरुआत वह पहले ही कर चुकी हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही माही ने नई चमचमाती हुई मिनी कूपर कार खरीदी है जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। तो वहीं अब इसके बाद एक्ट्रेस ने भगवान और अपने मम्मी पापा के आशीर्वाद के साथ नई शुरुआत की है।
जिसकी झलकियां उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि माही ने नया घर खरीद लिया है। जी हां, यह वही बड़ा फैसला है जो एक्ट्रेस ने तलाक के महज 15 दिन बाद लिया है। दरअसल माहे विज ने नए घर में हो रही पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें उनके परिवार के सदस्य नजर आ रहे हैं। सभी मिलकर नए घर में पूजा कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने घर से दिखने वाला खूबसूरत नजारा भी दिखाया। इन तस्वीरों में माही बेहद खुश दिखाई दी। एक्ट्रेस ने साथ ही जताया कि वह अपनी जिंदगी की नए सिरे से शुरुआत कर कितनी खुश हैं। हालांकि माही ने अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन फैंस का मानना है कि उन्होंने नया घर खरीदा है। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने भी अपने-अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा अपना घर होना वाकई बहुत बड़ी अचीवमेंट है। एक यूजर ने लिखा कि दुख को ताकत बना लिया यही असली जीत है।
एक और शख्स ने कमेंट किया कि शांति और सुकून झलक रहा है चेहरे पर। हालांकि जहां एक और फैंस माही की इस नई शुरुआत के लिए बेहद ही खुश हैं, वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस के बच्चों का इस खास मौके पर मौजूद ना होना लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर रहा है। ना ही जय और ना ही तीनों बच्चे गृह प्रवेश की पूजा में नजर आए। हालांकि अभी तक इन सभी बातों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि माही विज ने पहले भी कई बार अपने वॉग्स में नए घर की झलक दिखाई है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने यह फैसला सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपने तीनों बच्चों के लिए भी लिया है। एक सिंगल मदर होने के नाते वह चाहती हैं कि उनके तीनों बच्चों को एक सुरक्षित, पॉजिटिव और खुशहाल माहौल मिले।
आपको बता दें कि माही विज ने साफ किया है कि तलाक के बावजूद वो और जयभानुशाली हमेशा दोस्त बने रहेंगे और अपने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी बराबरी से निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल और भविष्य को लेकर किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। जय और माही के तलाक के ऐलान के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम के लिए एक स्पेशल स्टोरी शेयर की। जिसके बाद से दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि इन सभी सवालों पर माही का गुस्सा फूटा था और उन्होंने ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई थी।
