बिग बॉस के फैंस को लगा तगड़ा झटका। शो के मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम। सलमान खान के अब नहीं होंगे दीदार। नए सीजन से पहले शो का हुआ गेम ओवर। आखिर क्यों लिया गया यह फैसला? सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर एक बेहद ही चौंका देने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आते ही फैंस को भी जोरदार झटका लग गया है। बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसका हर साल फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर सीजन में घर में होने वाले झगड़े, ड्रामा, दोस्ती, दुश्मनी और सलमान खान का दमदार अंदाज इस शो की पहचान रहा है।
लेकिन अब खबर आ रही है कि नए सीजन को लेकर मेकर्स ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। बिग बॉस पिछले 19 सालों से टीवी के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज करता आ रहा है। इसको टक्कर देने के लिए मेकर्स ने ओटीटी पर भी इसके तीन सीजन लाए थे जो कि डेढ़ से 2 महीने के थे। जैसा कि सभी जानते हैं कि बिग बॉस का 19वां सीजन खत्म हो चुका है। ऐसे में बिग बॉस oटीt के चौथे सीजन का इंतजार अभी भी बरकरार था। लेकिन अब इसी इंतजार को किसी की बुरी नजर लग गई है। शो के मेकर्स ने ओटीटी वर्जन को ना बनाने का फैसला लिया है। इसका मतलब यह है कि अब बिग बॉस सिर्फ टीवी पर ही देखने को मिलेगा।
टीवी पर आने वाला बिग बॉस ही ओटीटी पर दिखाया जाएगा। ठीक उसी तरह जैसे बिग बॉस 19 के समय पर हुआ था। इस खबर ने फैंस को भी काफी निराश कर दिया है। हर किसी के जेहन में बस एक ही सवाल घर कर गया है कि आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया गया है?
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला इस वजह से लिया गया है क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते थे कि बिग बॉस के व्यूअर्स सिर्फ डिजिटल या फिर टीवी तक ही सीमित रह जाएं। मेकर्स का मानना है कि अलग-अलग प्लेटफार्म पर अलग-अलग सीजन लाने से ऑडियंस बट जाती है। जिससे शो की टीआरपी और डिजिटल व्यूअरशिप दोनों पर असर पड़ता है। हालांकि इस फैसले से बिग बॉस oटीt के फैंस जरूर मायूस हो गए। जो दर्शक ओटीटी पर बिना कट छांट और ज्यादा बोल्ड कंटेंट देखने के आदि हो चुके थे उनके लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस मेकर्स के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ओटीटी वर्जन को पूरी तरह बंद ना किया जाए।
हालांकि कुछ लोग इस फैसले के सपोर्ट में भी उतर आए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ओटीटी का कोई लॉजिक नहीं है। उनका कहना है कि जब रेगुलर बिग बॉस oटीt पर स्ट्रीम होता है तो अलग से क्यों बनाया जाए? हालांकि इन सभी चीजों को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन वन को करण जौहर ने होस्ट किया था और इसकी विनर दिव्या अग्रवाल बनी थी।
वहीं बिग बॉस oटीt सीजन 2 सलमान खान ने ही होस्ट किया था और विनर एल्विश यादव बने थे। उसके बाद बिग बॉस oटीt 3 अनिल कपूर ने होस्ट किया था और विनर सना मकबूल चुनी गई थी। आपको बता दें इसके बाद सीजन 4 को आना था जो कि अब फिलहाल के लिए नहीं आने वाला है।
