नेहा कक्कड़ ने लिया लंबा ब्रेक। सोशल मीडिया रिश्ते जिम्मेदारियां सबको छोड़ा पीछे। ना फोटो लें ना वीडियो। पेपर से की हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट। मुझे नहीं पता कि मैं लौटूंगी या नहीं। इस पोस्ट से मची हलचल। चिंता में आ गए सिंगर के फैंस। बॉलीवुड की फेमस और टैलेंटेड सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार वजह कोई नया गाना या स्टेज परफॉर्मेंस नहीं है।
बल्कि उनका इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट है। नेहा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिखा जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है और सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर हुआ क्या? नेहा काकड़ ने अपने पोस्ट में साफ-साफ कहा है कि वह ब्रेक लेना चाहती हैं। सिर्फ काम से ही नहीं बल्कि रिश्तों से, जिम्मेदारियों से और हर उस चीज से जो मानसिक तौर पर उन्हें थका रही है। पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें नेहा कक्कड़ ने 19 जनवरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि उन्हें अब ब्रेक चाहिए और वह वापस लौटेंगी या नहीं यह उन्हें भी नहीं पता।
नेहा ने पहली पोस्ट में लिखा जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर एक चीज से ब्रेक लेने का समय आ गया है। मुझे नहीं पता कि मैं वापस लौटूंगी या नहीं। थैंक यू। इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है। नेहा ने दूसरी पोस्ट में पापराजी से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें वह कैप्चर ना करें। उन्होंने पैप्स से उन्हें प्राइवेसी देने को कहा है। नेहा ने लिखा, “मैं फैंस और पैपराजी से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे बिल्कुल भी कैप्चर ना करें।
उम्मीद करती हूं कि आप मेरी प्राइवेसी की इज्जत करेंगे और इस दुनिया में मुझे आजादी से जीने देंगे। कोई कैमरा नहीं प्लीज मेरी विनती है मुझे शांति देने के लिए आप कम से कम इतना कर सकते हैं। इसी बीच आपको बता दें नेहा ने 30 मिनट के अंदर ही अपनी इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। हालांकि फैंस का मानना है कि वह शायद किसी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। अब नेहा की परेशानी की वजह क्या है? यह तो वही बता सकती हैं। मगर उनकी पोस्ट ने उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया है। डिलीट होने के बावजूद भी नेहा की पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गई है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें नेहा कक्कड़ बीते कुछ समय से ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
उनके रिसेंट लॉलीपॉप गाने पर सिंगर को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा है। मगर अब उनके इस पोस्ट के पीछे की असली वजह क्या है? यह कहना मुश्किल है। पोस्ट के पीछे की वजह के बारे में नेहा ने कोई बात नहीं की है। बस कहा है कि वह एक लंबा ब्रेक ले रही हैं।
नेहा कक्कड़ के करियर ग्राफ की अगर बात करें तो जैसा कि सभी जानते हैं वो म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। नेहा ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत रियलिटी शो इंडियन आइडल से की थी। नेहा शो तो नहीं जीत पाई मगर अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली है और बाद में इंडियन आइडल शो के जज के रूप में वापसी की थी। बताते चले नेहा ने अपने करियर में काला चश्मा दिलबर साकीसाकी जैसे कई हिट गाने गाए हैं
