अर्चना पूरन सिंह के घर खुशियों का माहौल, ‘दादी’ बन गई लाफ्टर क्वीन!

दादी बन गई अर्चना पून सिंह। दादा बनने के बाद खुशी से झूम उठे परमीत। सेठी परिवार में खुशियों का माहौल। बेटे और होने वाली बहू ने सुनाई गुड न्यूज़। शादी से पहले घर में हुई नए मेंबर की एंट्री। फैंस ने लगाई बधाइयों की झड़ी।

लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह के घर से एक दिल खुश कर देने वाली गुड न्यूज़ सामने आई है। उनके घर में एक नए मेहमान की एंट्री जो हो गई है जिसका नाम है शुगर। शुगर के आने के बाद सेठी परिवार में खुशियों का माहौल है। जैसे ही उसके घर में एंट्री हुई देखते ही देखते शुगर ने पूरे सेठी परिवार का दिल ही जीत लिया।

पहले तो एक बात पूरी तरह से साफ कर देते हैं कि यह खुशखबरी किसी बच्चे के आने की नहीं बल्कि एक फर बेबी की है। जिसके आने के बाद अर्चना पूरन सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है। दरअसल अर्चना और परमीत सेठी अब ऑफिशियली पेट दादा-दादी बन गए हैं। उनके बड़े बेटे आर्यन सेठी और उनकी होने वाली पत्नी योगिता भयानी ने एक बेहद प्यारी सी पेट डॉग को अडॉप्ट किया है। इस नन्ही सी जान का नाम रखा गया है शुगर। और जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं।

नाम बिल्कुल उस पर फिट बैठ रहा है। शुगर एक फीमेल गोल्डन रिट्रीवर है जिसकी मासूम आंखें और क्यूटनेस किसी का भी दिल पिघला सकती है। शुगर के घर आते ही पूरा माहौल बदल गया है। बता दें आर्यमन और योगिता उसे सिर्फ पेट नहीं बल्कि अपने बच्चे की तरह ट्रीट कर रहे हैं। उसकी देखभाल उसके साथ खेलना और हर छोटी-छोटी चीज में उसका ध्यान रखना। सब कुछ पेरेंट्स वाले मोड में ही हो रहा है। यही वजह है कि घर में एक नई एनर्जी, नई रौनक और ढेर सारी पॉजिटिव वाइब्स देखने को मिल रही है। इस खास पल की झलक आर्यमन सेठी के YouTube वॉग में देखी जा सकती है। वॉग में देखा जा सकता है आर्यमन शुगर को योगिता के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर लाए हैं। जैसे ही योगिता ने शुगर को देखा वह खुद को रोक नहीं पाई।

उनकी आंखें नम हो गई और चेहरे पर वह एक्सप्रेशन थे जो सिर्फ सच्ची खुशी के वक्त ही आते हैं। इसी बीच योगिता ने कहा कि यह उनके लिए अब तक का सबसे बेस्ट सरप्राइज़ था। बता दें इस प्यारे से सरप्राइज का हिस्सा आर्यमन के छोटे भाई आयुष्मान सेठी भी बने। पूरे परिवार का रिएक्शन देखने लायक था। हंसी, एक्साइटमेंट और इमोशंस सब कुछ एक साथ देखने को मिला।

वहीं जब शुगर को अर्चना पून सिंह और परमीत सेठी से मिलवाया तो उनकी खुशी भी सातवें आसमान पर थी। दोनों ने शुगर को गोद में लिया। उसके साथ खूब खेला और साफ नजर आ रहा था कि यह पेट दादा-दादी बनने का रोल उन्हें कितना पसंद आ रहा है। शुगर को देखने के बाद तो अर्चना का रिएक्शन देखने वाला था। वो बहुत एक्साइटेड नजर आई। कुल मिलाकर बात यह है कि शुगर सिर्फ एक पेट डॉग नहीं बल्कि अब सेठी परिवार का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं।

Leave a Comment