काम न होने पर ए आर रहमान ने खेला गंदा खेल, बॉलीवुड के बारे में कही ये बात।

ए आर रहमान फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट रिस्पेक्टेड म्यूजिक कंपोजर हैं। लेकिन उनकी तारीफ सिर्फ उनके म्यूजिक तक ही सीमित है। क्योंकि इंटरव्यू में वो जिस तरह के स्टेटमेंट्स देते हैं और कॉन्सर्ट में वो जो कुछ करते हैं उसके लिए काफी क्रिटिसिज्म झेल चुके हैं। अब तक ए आर रहमान को लेकर यह खबरें आती थी कि वो कॉन्सर्ट में हिंदी गाने गाना अवॉइड करते हैं। साउथ के गाने ज्यादा गाते हैं।

वो बहुत ही कट्टर है अपने रिलीजन को लेकर। वो हिंदी बोलना भी पसंद नहीं करते हैं। ये सारी चीजें तो अब तक आई थी। लेकिन अब हिंदी फिल्म छावा को लेकर ए आर रहमान ने रिसेंटली जो कुछ कहा है उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है।

लोग कह रहे हैं कि पैसा कमाने के लिए फिल्म के अंदर म्यूजिक तो दे दिया और अब उसी फिल्म की बुराई कर रहे हैं। एक्चुअली छावा फिल्म को लेकर एआर रहमान ने रिसेंटली खुलासा किया था कि यह फिल्म उन्हें लगता है कि डिवाइड करने के लिए बनाई गई है। विभाजन को बनाने की कोशिश की गई है इस फिल्म के जरिए। ए आर रहमान का मानना है कि यह फिल्म बांटने वाली फिल्म है यानी कि एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। ए आर रहमान ने यह भी बताया कि जब वो इस फिल्म की स्टोरी लाइन से एग्री नहीं करते फिर भी किस वजह से उन्होंने इस फिल्म में म्यूजिक दिया उनका मानना था कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने कहा कि हमें इस फिल्म के लिए सिर्फ और सिर्फ आपकी जरूरत है। सोशल मीडिया पर अब ए आर रहमान को काफी नेगेटिविटी मिल रही है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

लेकिन इसी बीच सेम इंटरव्यू से एआर रहमान का एक और स्टेटमेंट सामने आया है जिसने तो इंडस्ट्री में अब विचारों को बांट ही दिया है। ए आर रहमान का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में स्पेशली म्यूजिक इंडस्ट्री में जो है पावर शिफ्ट हो गया है। पावर गलत लोगों के हाथ में आ गई है। ऐसे लोगों के हाथ में पावर है जो क्रिएटिव है ही नहीं। कई बार मेरे साथ ऐसा होता है कि किसी कॉन्सर्ट के लिए मैं सिलेक्ट होता हूं। लेकिन बाद में खबर आती है कि मुझे हटाकर उन्होंने दूसरे कंपोजर्स को हायर कर लिया है। मुझे इससे शिकायत नहीं है। मुझे और एक्स्ट्रा वक्त मिल रहा है अपनी फैमिली के साथ बिताने का। और रहमान ने इसके पीछे रीजन कम्युनल एंगल को बताया है। यानी कि वह जिस रिलीजन से आते हैं, उसकी वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है या उनसे काम ले लिया जाता है। अब ए आर रहमान की इस बात पर म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने रिएक्ट किया है। जावेद अख्तर ने ए आर रहमान की इन बातों को बिल्कुल एग्री नहीं किया है।

सिरे से नकारते हुए कहा है कि रहमान खुद ही इतना बड़ा आदमी है। छोटे प्रोड्यूसर्स तो उसके पास जाने से ही कतराते हैं। वो इनएक्सेसिबल है। उसको अप्रोच करना आसान है ही नहीं। यही वजह है कि कई बार रहमान से लोग मिल ही नहीं पाते हैं। और जहां तक रहमान यह कह रहा है कि रिलीजन की वजह से काम कम मिल रहा है इंडस्ट्री में तो यह चीज मैं एग्री नहीं करता हूं। रहमान इतने बड़े इसलिए बने हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में इतना काम किया है।

उन्हें इतना काम मिला है। बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर शान ने भी ए आर रहमान के इस स्टेटमेंट को एग्री नहीं किया है कि यहां पर रिलजन देखकर काम दिया जाता है। वेल रहमान के इस इंटरव्यू में एक नया टॉपिक छेड़ दिया है फिल्म इंडस्ट्री में। अब तक तो फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ नेपोटिज्म की प्रॉब्लम चल रही लेकिन अब ए आर रहमान के इस स्टेटमेंट ने एक और नई प्रॉब्लम को इनवाइट कर दिया है कि क्या वाकई में इंडस्ट्री में आपको आपका रिलीजन देखकर काम मिलता

Leave a Comment