शादी से पहले ब्रेन का शिकार हुई मुस्लिम एक्ट्रेस। ग्लैमर छोड़ पहना हिजाब। घर पर चल एक्टिंग से की तौबा। बनाई कैमों और लाइमलाइट से दूरी। मौलवीपति के इशारों पर चल हसीना ने बदली अपनी काया। शादी के छ साल बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी। ब्रेन का सच बताते हुए किए कई शॉकिंग खुलासे। तो यहां हम बात कर रहे हैं हमेशा हमेशा के लिए ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह चुकी सना खान के बारे में।
साल 2020 ही वह वक्त था जब टीवी की दुनिया से लेकर बड़े पर्दे तक अपने ग्लैमर, खूबसूरती और बोल्डनेस से सबका ध्यान खींचने वाली सना ने फैंस को बड़ा झटका दिया था और ग्लैमर वर्ल्ड को हमेशा हमेशा के लिए टाटा बाय-ब भी कह दिया था। चमकदमक की दुनिया को छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने दूसरा झटका इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सैयद से शादी कर सभी को दिया था।
सना जैसी बोल्ड और खूबसूरत हसीना को एक मुफ्ती की बेगम बनता देख लोगों ने एक्स एक्ट्रेस के इस फैसले पर खूब विरोध भी किया था और मुफ्ती अनस सैयद पर ब्रेन करने के इल्जाम भी लगाए थे और शादी के छ साल बाद भी सना के शौहर पर सोशल मीडिया यूज़र्स तरह-तरह के एलगेशन लगाते हैं और मौलाना को ट्रोल करते हुए खूब सारी बातें भी सुनाते हैं। दावे किए जाते हैं कि मुफ्ती अनस ने सना खान का ब्रेन किया ताकि वह बॉलीवुड छोड़ सके और फिर उनके साथ शादी कर सके।
तो अब शादी के छ साल बाद सना ने चुप्पी तोड़ ब्रेन वाश के इल्जामों पर अपना रिएक्शन दिया है और जमाने को सच बताते हुए कई शोकिंग खुलासे भी किए हैं। जी हां, सना ने हाल ही में इस बारे में बात की और बताया कि मुफ्ती अनस संग अपने निकाह को उन्होंने सबसे छिपा कर रखा था। इस बारे में सिर्फ पूर्व एक्ट्रेस के पेरेंट्स ही जानते थे। आगे सना खान ने अपनी बात में बताया कि जब हमारी शादी तय हुई तो यह बात सीक्रेट रखी गई थी।
मेरे पेरेंट्स के अलावा किसी को भी नहीं पता था। दूल्हे का नाम तक किसी को नहीं पता था। जब मैं मेहंदी लगवा रही थी तो मेहंदी लगाने वाली ने मुझसे दूल्हे का नाम पूछा। मैंने उसे भी कहा कि इसे खाली छोड़ दो। हम अगली बार लिख लेंगे। इतना ही नहीं इसके बाद सना ने ग्लैमर की दुनिया छोड़ने का फैसला क्यों और कैसे लिया। साथ ही लंबे वक्त से पति पर लग रहे ब्रेन वाश के इल्जामों पर भी खुलकर बात की और बताया कि हालात ऐसे थे कि मेरी जिंदगी में बड़े बदलाव आ रहे थे। मैं सचमुच एक अलग इंसान बन रही थी और यह मेरे पति की वजह से नहीं था बल्कि यह मेरी अपनी इच्छा थी।
उन्होंने ही मुझे इस दिशा में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया। कोई भी आपका ब्रेन वाश नहीं कर सकता। ऐसा कभी नहीं होता। मैं शांति चाहती थी। किसी इंसान को पैसा, शोहरत, नाम और सम्मान मिल जाता है। लेकिन आखिरकार वह अंदरूनी शांति की तलाश में ही रहता है। कहते हैं कि जब आपके आसपास का माहौल ठीक नहीं होता तो आपके फैसले भी गलत हो जाते हैं।
समय के साथ मैंने कुछ बातें सीखी और इसीलिए मैं उनके साथ अपने रिश्ते को इतनी अहमियत देती हूं। मैं पति से हमेशा कहती हूं कि मुझे उनसे बेहतर कोई नहीं मिल सकता था। यह वाकई एक मुश्किल फैसला था लेकिन मैंने इसे स्वीकार कर लिया।
