आंखों पर पट्टी लड़खड़ाते कदम बॉयफ्रेंड अरबाज का लिया सहारा। भयंकर हादसे का शिकार हुई निक्की तंबोली। चेहरे पर दिखी अजीब सी घबराहट। फोटो वीडियो लेने से किया मना। बॉयफ्रेंड ने बताया कैसा है हाल। ग्लैमर वर्ल्ड के गलियारों से एक ऐसी मनहूस खबर सामने आई जिसे सुनते ही हर किसी के दिल की धड़कन तेज हो गई। अपने बोल्ड अंदाज, बिंदास बयानों और मजबूत पर्सनालिटी के लिए जाने जाने वाली निक्की तंबोली एक भयंकर हादसे का शिकार हो गई।

हादसे के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए उन्होंने फैंस की चिंता और बढ़ा दी है। जी हां, सामने आई तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई एक ही सवाल कर रहा है। आखिर ऐसा हुआ कैसे? दरअसल हाल ही में इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें निक्की की आंखों पर मोटी पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है। उनके साथ बॉयफ्रेंड अरबाज खड़े दिख रहे हैं जो उन्हें सहारा देकर धीरे-धीरे चलने में मदद कर रहे हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि निक्की के कदम लड़खड़ा रहे हैं और उनके चेहरे पर दर्द के साथ-साथ डर और घबराहट भी साफ झलक रही है। यह मंजर देखकर कोई भी सिहर जाए।

बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद पेप्राजी ने तस्वीरें और वीडियो लेने की कोशिश की तो निक्की ने हाथ हिलाकर पेप्स को तस्वीरें और वीडियो लेने से इंकार कर दिया। यही वजह है कि जैसे ही तस्वीरें वायरल हुई सोशल मीडिया पर हलचल मची। फैंस के बीच चिंता बढ़ गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा आप जल्दी ठीक हो जाएं। एक और शख्स ने लिखा क्या हो गया मैम?

एक और यूजर ने लिखा आप ठीक तो हैं। इस तरह सोशल मीडिया पर लगातार फैंस दुआएं भेजते नजर आए। हर कोई निक्की के जल्द ही ठीक होने की दुआ मांग रहा है। इसी बीच निक्की के बॉयफ्रेंड अरबाज ने अपने Instagram पर एक वीडियो शेयर कर एक्टर्स की हेल्थ अपडेट दी है। अरबाज ने इस वीडियो में बताया कि निक्की की आंखों के ऊपर इंफेक्शन हो गया था और वो ज्यादा फैले इसी वजह से ऑपरेशन करवाना पड़ा। लेकिन वो अब ठीक है और जल्द ही रिकवर कर लेंगी।
तो निक्की को एक छोटा सा चलेजियन हो गया था जो कि इधर आंखें पे ऊपर आता है। थोड़ा सा बम टाइप हो जाता है वो और वो इनफेक्शन की वजह से होता है। कुछ तो हो गया था। बट अभी हमने उसको ऑपरेट करवा दिया है और वो काफी अच्छा है। अभी मतलब 2 दिन लगेंगे उसको अभी पट्टी लगाई हुई है तो 2 दिन में ठीक हो जाएगी और आप लोग दुआ करो और आप लोग इतना केयर करते हो बहुत अच्छा लगता है ये सब देख के कि इतना मतलब अभी ही वीडियो आया और आप लोग इतने सारे लोग मैसेज करने लग गए कि निक्की कैसी है निक्की बहुत अच्छी है ।
आप लोगों की दुआ है उसके साथ और हमेशा अच्छी रहेगी तो कोई टेंशन की बात नहीं है दो दिन में निक्की बैक टू आ जाएगी आपके पास इंस्टाग्राम पे वो स्टोरी डालेगी वो बता देगी आपको तो कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है एंड थैंक यू सो मच इतना मतलब केयर करने के लिए फिलहाल निक्की ने खुद सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट या स्टोरी शेयर नहीं की है। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही सामने आकर अपनी सेहत को लेकर अपडेट देंगी। हर कोई यही दुआ कर रहा है कि यह मुश्किल वक्त जल्द खत्म हो जाए और निक्की फिर से अपनी वही मुस्कान के साथ कैमरों के सामने आए।
