आकांक्षा ने पार्टी में पार की हदें, बीवी की हरकतों से शर्मसार हुए गौरव खन्ना।

गौरव खन्ना की बीवी का बना मजाक। अपनी ही बर्थडे पार्टी में टल्ली होकर नाची आकांक्षा। भद्दे और अश्लील स्टेप्स देख भड़के लोग। डांस फ्लोर पर आइटम नंबर पर थिरकी आकांक्षा। बीवी की हरकत से शर्मसार हुए गौरव।

अब टीवी के पॉपुलर एक्टर और हैंडसम हंक गौरव खन्ना से भला कौन वाकिफ नहीं है? बीते कई दिनों से वह लगातार न्यूज़ हेडलाइंस में छाए हुए हैं और इस बार भी वजह कुछ कम चौंकाने वाली नहीं है। बिग बॉस 19 और सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के विनर गौरव खन्ना एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उनके प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ ने तहलका मचा दिया है।

हाल ही में सामने आए एक पार्टी वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल खड़ा कर दिया है। वीडियो में गौरव खन्ना की बीवी की एक हरकत ऐसी दिखी कि सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार शुरू हो गई और नतीजा यह कि गौरव खन्ना को सरेआम शर्मिंदगीगी झेलनी पड़ी। हालांकि इस बात का दावा हम नहीं बल्कि इंटरनेट पर फैंस खुद कर रहे हैं। तो चलिए बिना किसी देर के आपको बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या था जिसने सुपरस्टार की पर्सनल लाइफ को बना दिया टॉक ऑफ द टाउन। दरअसल बीते दिन यानी कि 15 जनवरी को गौरव ने अपनी ब्यूटीफुल वाइफ आकांक्षा के लिए ग्रैंड प्री बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। पार्टी में टीवी के कई जानेमाने चेहरे शामिल हुए और माहौल पूरी तरह से ग्लैमरस और हाई एनर्जी वाला रहा। म्यूजिक, डांस और सेलिब्रेशन से भरी इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। लेकिन इन्हीं में से एक वीडियो ने ऐसा तूफान खड़ा कर दिया जिसे किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। वायरल हो रहे वीडियो में आकांक्षा पार्टी के डांस फ्लोर पर आवेज दरबार के साथ नजर आ रही हैं। तेज म्यूजिक के बीच वो आइटम नंबर पर झूमती हुई दिखाई देती है। शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लगता है। लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, आकांक्षा के डांस मूव्स लोगों को खटकने लगते हैं। मानो जैसे जरूरत से ज्यादा ही टल्ली हो गई थी आकांक्षा चमोला।

जिसकी वजह से उनके डांस स्टेप्स भद्दे और अश्लील लगने लगे। यही वजह है कि वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया। नेटिविजंस ने वीडियो पर जमकर कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा गौरव की वाइफ को थोड़ा तो डांस का तरीका आना चाहिए। एक और शख्स ने लिखा कैसे डांस कर रही है? जेके की इमेज फुल डाउन करने पर लगी हुई है। एक और यूजर ने लिखा फेम के लिए कुछ भी। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आकांक्षा को उनके डांस मूव्स के लिए ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।

तब भी गौरव ने अपनी बीवी के बचाव में आकर सफाई दी थी। फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है और गौरव आकांक्षा की पर्सनल लाइफ एक बार फिर पब्लिक डिस्कशन का हिस्सा बन गई है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस पूरे मामले पर कपल खुद सामने आकर सफाई देता है या फिर यह विवाद भी बाकी सोशल मीडिया ड्रामों की तरह वक्त के साथ शांत हो जाएगा। आकांक्षा की इस प्री बर्थडे पार्टी में आवेश दरबार, अशूर कौर, अभिषेक बजाज और प्रणीत मोरे भी शामिल हुए। वायरल वीडियो में आकांक्षा और गौरव ने मिलकर मीडिया के साथ केक कट किया और जमकर पोज़ भी दिए।

Leave a Comment