फिल्म बॉर्डर 2 का नया गाना जाते हुए लम्हों सोमवार को मुंबई में ल्च किया गया। इस खास मौके पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई। जहां आन शेट्टी अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ पहुंचे। इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी बेटे के संघर्ष और नेपोटिज्म पर भरी धारणा को लेकर खुलकर बातचीत की।
उन्होंने कहा कि आहान ने जीवन में काफी संघर्ष किया है और बॉर्डर 2 जैसी फिल्म मिलना उसके लिए गर्व की बात है। सुनील शेट्टी ने फिल्म के प्रोड्यूसर निधि दत्ता और डायरेक्टर जेपी दत्ता का आभार भी जताया। गाने को ओरिजिनल बॉर्डर के संगीत से प्रेरित होकर मिथुन ने नए अंदाज में तैयार किया जिसे विशाल मिश्रा और रूप कुमार राठौड़ ने गाया है।
फिल्म 23 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब जब किसी फिल्म के साथ जुड़ी होती देशभक्ति यादें और जज्बात तो हर पल खास बन जाता है। ऐसे ही खास पल देखने को मिला फिल्म बॉर्डर 2 के नए गाने जाते हुए लम्हों के लॉन्च इवेंट के दौरान। मुंबई के यूनाइटेड सर्विज क्लब में आयोजित इस भव्य इवेंट में नौसेना के अधिकारी मौजूद रहे। जहां देशभक्ति का माहौल हर दिल को छू गया। इस मौके पर आहान शेट्टी अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ पहुंचे।
इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी अपने बेटे के संघर्ष को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने नेपोटिज्म पर बनी आम धारणा पर बातचीत करते हुए कहा, लोग सोचते हैं कि स्टार किड होने से काम आसानी से मिल जाता है। लेकिन सच्चाई यह है कि आहान ने बहुत कुछ सहा है। बॉर्डर जैसी फिल्म मिलना उसके लिए गर्व की बात है। सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं यह एक जिम्मेदारी है। यह सिर्फ यूनिफार्म पहनने की बात नहीं बल्कि देश के उन सैनिकों को सम्मान देने की बात है जिनकी वजह से आज हम सुरक्षित हैं।
एक पिता के रूप में उन्होंने प्रोड्यूसर नीति दत्ता को धन्यवाद दिया और कहा कि इतनी बड़ी फिल्म में आहान को कास्ट करना उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। साथ ही उन्होंने बॉर्डर के निर्देशक जेपी दत्ता का भी आभार जताया।
वैसे गाने की बात करें तो जाते हुए लम्हों को ओरिजिनल बॉर्डर के सगी से प्रेरित होकर मिथुन ने नए अंदाज में तैयार किया इस गाने को विशाल मिश्रा और रूप कुमार राठौड़ ने मिलकर गाया जिसने पुरानी यादों को नए एहसास के साथ जोड़ दिया है। अब इंतजार है 23 जनवरी का जब बॉर्डर 2 देशभक्ति की नई कहानी को लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
