बॉर्डर की ये हसीना अब कहां है गायब ?खूबसूरती से बनाया था लोगों को दीवाना।

पूरी आंखें घने बाल गोलमटोल मासूम गार और चेहरे पर एक अलग ही सादगी की कहां गायब है बॉलीवुड की ये हसीना बॉर्डर से बनी थी क्रश अशोक कुमार से खास कनेक्शन अब ऐसे काट रही जिंदगी अपनी खूबसूरती से बनाया था लोगों को दीवाना 29 साल बाद फिर आई एक्ट्रेस की याद 90 के दशक में जब यह हसीना पर्दे पर आई तो देखते ही देखते लाखों दिलों की क्रश बन गई।

1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर से इस एक्ट्रेस ने ऐसा असर छोड़ा कि आज भी लोग उन्हें उसे किरदार में याद करते हैं। कम डायलॉग लेकिन गहरी आंखों से बोलती अदाएं।

यही वजह थी कि वो भीड़ में भी अलग नजर आई। जी हां, पहले तो हम आपको बता दें कि यहां बात हो रही है मुखर्जी परिवार की लाडली बेटी शर्बानी मुखर्जी की। 29 साल पहले आई बॉर्डर में ए जाते हुए लम्हो कान्हा सुनील शेट्टी और शर्बानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था।

फिल्म में शर्बानी ने सुनील शेट्टी की पत्नी का रोल प्ले किया था। रोल बहुत ही छोटा था पर उसमें भी शर्बानी छा गई थी। फूल कवर के किरदार में शर्बानी ने ऐसी छाप छोड़ी कि अब जब बॉर्डर 2 से उस गाने के नए वर्जन को रिलीज किया गया तो शर्बानी की भी चर्चा होने लगी। शर्बानी मुखर्जी का फिल्मी बैकग्राउंड भी कम दिलचस्प नहीं रहा।

वो मशहूर एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन है। इतना मजबूत फिल्मी कनेक्शन होने के बावजूद शर्बानी ने कभी खुद को लाइमलाइट में बनाए रखने की होड़ नहीं की। बॉर्डर के बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया लेकिन वो सफलता उन्हें नहीं मिली जिसकी उम्मीद एक स्टार किड से की जाती है।

धीरे-धीरे शर्बानी बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर होती चली गई। लगातार स्ट्रगल के बावजूद जब उन्हें मनचाहा मुकाब नहीं मिला तो उन्होंने ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली। बीते करीब 15 सालों से शर्बानी फिल्मों से पूरी तरह दूर है और एक शांत निजी जिंदगी जी रही है। शर्बानी मुखर्जी फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन हर साल दुर्गा पूजा के मौके पर पंडालों में जरूर नजर आती हैं। उसी वक्त वो मीडिया की नजरों में आती हैं।

वरना वो पब्लिक से दूर ही रहती हैं। शर्बानी इंस्टाग्राम पर तो है पर उस पर भी वह कम ही एक्टिव रहती हैं। शर्बानी मुखर्जी का कनेक्शन एक्टर अशोक कुमार से भी है। दरअसल उनके दादा शशधर मुखर्जी की पत्नी यानी उनकी दादी सती रानी देवी एक्टर अशोक कुमार की बहन थी। आज भले ही शर्बानी मुखर्जी बड़े पर्दे से गायब हो लेकिन बॉर्डर की फूल कवर बनकर उन्होंने जो छाप छोड़ी वो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। शायद यही वजह है कि 29 साल बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं और यही सादगी उनकी सबसे बड़ी पहचान बन गई है।

Leave a Comment