तारा सूतरिया से ब्रेकअप के बाद वीर पहाड़िया ने तोड़ी चुप्पी।

तारा से ब्रेकअप के बाद वीर ने तोड़ी चुप्पी। एक्स गर्लफ्रेंड के नाम भेजा पैगाम। सिर्फ दो लाइनों में जाहिर किए दिल के जज्बात। इशारोंइशारों में कह डाली वक्त बदलने की बात। तो फाइनली जिसका इंतजार हर किसी को था वो चुप्पी अब टूट गई है।

यह बात तो अब किसी से छिपी नहीं रही है कि वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया जो 2025 में एक दूसरे की परछाई बने घूम रहे थे 2026 के आते ही अलग भी हो चुके हैं। तारा और वीर का अलग होना 2026 का पहला सेलिब्रिटी ब्रेकअप रहा है।

हालांकि अभी तक दोनों ने अपने ब्रेकअप को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन वीर का हर जगह तारा के बिना अकेले पहुंचना पेप्राज़ी और कैमरों से मुंह छिपाना ब्रेकअप की खबरों को और भी ज्यादा हवा दे रहा है। जहां फैंस यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वाकई तारा और वीर अलग हो गए हैं या यह सिर्फ कुछ वक्त की नाराजगी है। वहीं इन कयासों के बीच वीर पहाड़िया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। ब्रेकअप की खबर सामने आने के एक हफ्ते बाद वीर ने पहला सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जिसका कनेक्शन लोगों ने तारा सुतारिया से जोड़ दिया है। वीर के पोस्ट के कैप्शन को पढ़ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इशारोंइशारों में वीर ने अपनी एक्स लेडी लव को वक्त बदलने का मैसेज भेजा है।

वीर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा लेकिन गहरा मैसेज शेयर किया है। अपनी कुछ एंटेंस लुक वाली तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा। वक्त बुरा हो या अच्छा एक ना एक दिन बदलता जरूर है। बस यही दो लाइनें और सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे तारा से जोड़ना शुरू कर दिया।

लोगों का कहना है कि वीर इस ब्रेकअप के बाद अभी काफी दर्द में है और गम से उभने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही 13 जनवरी की रात वीर पहाड़िया तारा सुतारिया के बिना ही नपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे। इस दौरान वीर ने पैप्स को पूरी तरह से इग्नोर किया था।

फंक्शन में आते ही वीर सबसे पहले स्टेविन से मिले। फिर नपुर से मुलाकात की और सीधा हॉल के अंदर चले गए। तो उन्होंने मीडिया को कोई पोज़ नहीं दिया। इससे पहले भी जब वीर पहाड़ियां नए साल की छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटे तब भी वह अकेले ही दिखे थे। मायूस चेहरे को कैप से छुपाते हुए वीर की यह तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। वीर को हर जगह अकेले देख लोग इनके ब्रेकअप को कंफर्म मान रहे हैं। बता दें कि वीर पहाड़ी और तारा सुतारिया की लव स्टोरी में दरार आने की खबरें तब आई जब बीते दिनों सिंगर एपी ढिलो के कॉन्सर्ट में तारा और वीर शामिल हुए थे। इस दौरान तारा ने एपी ढिलो के साथ स्टेज शेयर किया था। जहां से दोनों की नजदीकियों का वीडियो खूब वायरल हुआ था। तो वहीं वीर का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड को यह सब करते देख अपसेट दिख रहे थे। हालांकि बाद में तारा ने पोस्ट करके बताया था कि उन्हें बदनाम करने के लिए एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ₹6000 दिए गए हैं।

इसके बाद वीर और तारा न्यू ईयर वेकेशन पर जाने के लिए एयरपोर्ट पर भी साथ में दिखे। इस दौरान किसी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। लेकिन नए साल के जश्न का खुमार उतरते ही वीर और तारा के ब्रेकअप की खबरें आई जिसने हर किसी को दंग कर दिया। हालांकि लोग अभी भी जानना चाहते हैं कि दोनों के बीच ऐसा क्या हो गया कि अचानक इतनी जल्दी इनके प्यार का खुमार उतर गया और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

Leave a Comment