सनी से भी ज्यादा भारी है ईशा का गुस्सा। बुरी तरह भड़कते हुए मशहूर एक्ट्रेस पर उठाया हाथ। लाडली की इस हरकत पर हेमा ने भी दिया साथ। थप्पड़ कांड के पीछे की सच्चाई उड़ाए की आप सभी के होश।
जी हां, कैमरे के सामने हमेशा शांत दिखने वाली ईशा देओल गुस्से के मामले में अपने सौतेले भाई और एक्टर सनी देओल को भी मात देती हैं। दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की लाडली को जबजब गुस्सा आता है तो जुबानी तीर चलाने के साथ-साथ ईर्षा का काबू अपने हाथों पर भी नहीं रहता। और ऐसा ही कुछ हुआ था साल 2006 में जब हेमा मालिनी की लाडली बेटी ने बड़े पर्दे की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था।
इतना ही नहीं लाडली की इस हरकत पर ना तो हेमा ने ईशा को डाट लगाई ना गुस्सा किया और ना ही कोई पनिशमेंट दी बल्कि पूरी-पूरी तरह सपोर्ट करते हुए इस थप्पड़ कांड को जायज तक भी बता दिया था। तो क्या है साल 2006 में ईशा के इस थप्पड़ कांड के पीछे की पूरी कहानी आइए आपको बताते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि ईशा देओल की जब जब बात होती है तो एक्ट्रेस अमृता राव के साथ उनका झगड़ा लोगों को जरूर याद आता है। विवा फिल्म एक्ट्रेस अमृता राव को थप्पड़ मारने से लेकर गिल्टी फील ना करने तक यह किस्सा आज भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है। बता दें कि यह मामला साल 2006 का है जब फिल्म प्यारे मोहन की शूटिंग चल रही थी।
इस फिल्म में ईशा के साथ फरदीन खान और विवेक ओबरॉय भी थे। भले ही फिल्म फ्लॉप हो गई लेकिन ईशा अमृता का झगड़ा खूब चर्चा में रहा था। एक पुराने इंटरव्यू में खुद ईशा ने फिल्म के सेट पर हुए अमृता के साथ इस झगड़े पर बातचीत की और बताया था कि हां मैंने अमृता को थप्पड़ मारा था। एक दिन पैकअप के बाद उसने मुझे मेरे डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने गाली दी। मुझे लगा यह बहुत गलत था। अपनी इज्जत और सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए मैंने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया। मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि उस वक्त उसने जो किया उसके लिए वह पूरी तरह जिम्मेदार थी।
किस तरह से अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट पर आज आने से बचाने के लिए ईशा ने अमृता को थप्पड़ मार ना सिर्फ एक्ट्रेस को लेसन सिखाया बल्कि इस थप्पड़ कांड पर खुलकर बात करते हुए यह भी साफ किया कि उन्हें इस बात पर कोई भी पछतावा नहीं है। वेल जैसे ईशा को अपने किए का पछतावा नहीं ठीक वैसे ही हेमा ने अपनी लाडली बेटी की इस हरकत में पूरा-पूरा साथ भी दिया था और इस बारे में बात करते हुए हेमा ने भी एक थ्रोबैक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई बार-बार गलत बातें करता है और समझाने पर भी ना समझे तो फिर अलग तरीके से समझाना ही पड़ता है।
हालांकि आपको बताते चले कि ईशा ने अब सालों पुराने इस थप्पड़ कांड को भुला दिया है। तो वहीं अमृता राव ने भी ईशा को खुद पर गुस्से में हाथ उठाने के लिए माफ कर दिया है। दरअसल एक पुराने इंटरव्यू में ईशा ने इस बात का भी जिक्र किया था और बताया था कि अमृता राव ने अपनी गलती मान ली थी। जिसके बाद ईशा ने एक्ट्रेस को माफ कर दिया था और दोनों के बीच सारी कड़वाहट दूर हो गई थी।
