सेन एंड सिस्टर्स में हुई जबरदस्त बहस। खुशी के मौके पर यह कैसी आफत। नपुर के वेडिंग रिसेप्शन पर रूठ गई कृति। बहनों की झड़प का वीडियो वायरल। चिंता में आ गए फैंस। सिस्टर गोल्स देने वाली बहनों में आखिर हुआ क्या?
13 जनवरी को नपुर सेनन और स्टबिन बेन का वेडिंग रिसेप्शन पूरी तरह से ग्लैमर, खुशियों और सितारों की रोशनी से भरा रहा। मुंबई में हुए इस ग्रैंड फंक्शन से सोशल मीडिया पर फोटोस और वीडियोस की मानो बाढ़ आ गई हो। एक तरफ सलमान खान की ग्रैंड एंट्री चर्चा में रही तो वहीं कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया का क्यूट अंदाज फैंस का दिल जीतता हुआ नजर आया।
लेकिन इसी खुशी भरे माहौल के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस को थोड़ा हैरान और परेशान कर दिया है। रिसेप्शन का माहौल बेहद खुशनुमा था। कृति सेनन अपनी बहन नपुर के हर इंपॉर्टेंट और खूबसूरत पल में साथ खड़ी नजर आ रही थी। एक वीडियो खासतौर पर वायरल हुआ जिसमें कृति बड़े प्यार से नपुर का आउटफिट ठीक करती हुई नजर आ रही थी। बहन के चेहरे पर कॉन्फिडेंस रहे वह कंफर्टेबल रहे।
कृति ने इस बात का पूरा ध्यान रखा। इस मोमेंट ने फैंस का दिल ही जीत लिया। लोग कमेंट्स में लिखने लगे ऐसी बहन सबको मिले सिस्टर गोल्स। लेकिन इसी बीच एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। जिसने पूरे रिसेप्शन की कहानी में ट्विस्ट ला दिया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कृति और नपुर किसी बात को लेकर आपस में बहस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में कृति नुपुर को कुछ समझाती या कहती हुई दिखाई दे रही हैं।
जबकि नपुर उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही हैं। दोनों के चेहरे के एक्सप्रेशनंस देखकर साफ लग रहा है कि मामला थोड़ा सीरियस है। बस फिर क्या था? सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार शुरू हो गई। लोग जानना चाहते हैं कि खुशी के इस बड़े मौके पर आखिर दोनों बहनों के बीच ऐसा क्या हुआ? क्या शादी के किसी अरेंजमेंट को लेकर बात बिगड़ी या फिर यह सिर्फ एक नॉर्मल सिबलिंग मोमेंट था जिसे जरूरत से ज्यादा तूल दे दिया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी भी तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। ना कृति ने कुछ कहा है और ना ही नपुर ने। ऐसे में फैंस और यूज़र्स सिर्फ अंदाजे लगा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शादी जैसे बड़े फंक्शन में टेंशन होना नॉर्मल है।
कपड़े, पैप्स, भीड़, मेहमान सब कुछ एक साथ संभालना आसान नहीं होता। वहीं कुछ यूज़र्स इस बहस को ज्यादा सीरियस मान रहे हैं। अब सच क्या है? यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इतना तो तय है कि सेन सिस्टर्स का यह वायरल मोमेंट लोगों के बीच क्यूरियोसिटी का एक बड़ा कारण बन चुका है।
दिलचस्प बात यह है कि बहन के रिसेप्शन में कृति सेनन पूरे समय स्माइल करती हुई दिखाई दी। मेहमानों से मिली और फैमिली के साथ एंजॉय करती हुई नजर आई। साथ ही एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी पूरे फंक्शन में काफी कूल और कंफर्टेबल दिखाई दी। वहीं सलमान खान की एंट्री ने तो इस शाम को और भी खास बना दिया।
