शादीशुदा मैरीकॉम का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर। बॉक्सर खिलाड़ी दे रही थी सालों से एक्स पति को धोखा। जूनियर बॉक्सर के साथ नाजायज रिश्ते में थी वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम। तलाक के लंबे वक्त बाद एक्स पति ने तोड़ी चुप्पी। कई शॉकिंग खुलासों के साथ एक्स बीवी को किया एक्सपोज।
वेल शॉकिंग दावे और खुलासे हमारे नहीं बल्कि भारत की ओलंपिक पदक विजेता और छह बार वर्ल्ड चैंपियन रही बॉक्सर मैरीकॉम की एक्सपति के हैं। अपने तलाक के 2 साल बाद एक बार फिर से स्टार खिलाड़ी मैरीकॉम खबरों का हिस्सा बन गई हैं। और एक बार फिर मैरीकॉम की टूटी गृहस्ती की चर्चा चारों तरफ की जा रही है। क्योंकि तलाक के 2 साल बाद मैरीकॉम के एक्सपति करुंग ओनलर ने अपनी चुप्पी तोड़ कई शॉकिंग खुलासे जो कर दिए हैं। बताते चले कि तलाक और सेपरेशन के लंबे वक्त बाद मैरी के एक्सपर्टी करुण ने अपनी टूटी गृहस्ती के पीछे का एक ऐसा खुलासा सबके सामने कर दिया है जिसे सुनने के बाद बॉक्सर के लाखों फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई है और सभी को बड़ा झटका लगा है। सबसे पहले आपको बता दें कि मैरीकॉम ने कुछ दिन पहले ही एक्स हस्बैंड करुंग ओनलर पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उनके साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है और इसी वजह से मैरी को जमीन भी गवानी पड़ी थी। लेकिन अब मैरी के एक्सपर्टी ने इन सभी आरोपों को गलत बताते हुए अपना पक्ष रखा है। साथ ही ऐसे ऐसे खुलासे भी किए हैं जिसे सुनने के बाद मैरी के सपोर्ट में आने वाले लोगों को भी बड़ा झटका लगा है और वह सभी भी गहरी सोच में पड़ गए हैं।
ऑनलर ने सभी आरोपों को झूठा बताया है और कहा है कि मैरीकॉम ने प्रॉपर्टी का जिक्र किया और मेरा नाम हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैंने 5 करोड़ की चोरी की। मेरा अकाउंट चेक कर लीजिए। 18 साल की शादी में हम साथ रहे। उसके बाद यह सब उनका दिमाग खराब हो गया है। मैं 18 साल से उनके साथ रहा था। अब मेरे पास क्या है? मेरे घर को देखिए। मैं दिल्ली में किराए के घर में रह रहा हूं। इतना ही नहीं आगे भी अपनी बातचीत में टूटी गृहस्ती तराक और मैरी के नाजायज रिश्ते का खुलासा करते हुए एक्सपर्टी ने कहा कि साल 2013 में उनका एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर चल रहा था। हमारे परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ। जिसके बाद हमने समझौता कर लिया। साल 2017 के बाद उनका मैरी कॉम एकेडमी में किसी के साथ रिलेशन चल रहा है। सबूत के तौर पर मेरे पास उनके वॉट्स ऐप मैसेज हैं। मेरे पास सबूत है।
उस व्यक्ति का नाम भी है जिसके साथ उनका रिलेशन चल रहा था। मैं चुप रहा। मैं उन्हें माफ कर सकता हूं। लेकिन जो उन्होंने मेरे साथ किया है उसे मैं कभी भुला नहीं सकता। मैं उनके लिए इस्तेमाल करके फेंक देने वाली चीज हूं। उनके एकेडमी की नीव किसने रखी? किसने रजिस्ट्रेशन करवाया? अब चेयरमैन कोई और बन गया है जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहता। उन्होंने मेरा दिल दुखाया है। तो सुना आपने अब मैरी को लेकर एक्सपति का खुलासा इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है। जिसे सुनने के बाद हर किसी ने मैरी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
कुछ लोग ओनल के खुलासे के बाद उनके समर्थन में सामने आए हैं। तो वहीं बहुत से लोग अभी भी मैरीकॉम के साथ खड़े हुए हैं। बहरहाल अब बॉक्सर मैरीकॉम और उनके पति की बिगड़ती इक्वेशन के बीच कौन सही और कौन गलत है। यह तो वह दोनों ही बेहतर जानते हैं। लेकिन देखना यह होगा कि तलाक के 2 साल बाद फिर से उठा यह मैटर अब कितनी दूर तक जाता है और इसका क्या अंजाम होता है।
