कपूर परिवार में बजने वाली है शादी की शहनाइयां। श्रद्धा की शादी की खबरें बटोर रही हैं सुर्खियां। तो बहन की शादी की जानकारी देने आगे आए बड़े भैया। श्रद्धा की शादी की खबरों पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी। शक्ति के बेटे ने बताया कब उठेगी परिवार की लाडली की डोली।
बॉलीवुड की ओजी स्त्री और शक्ति कपूर की लाडली श्रद्धा कपूर बीते कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस साल श्रद्धा कपूर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। दोनों की शादी शाही नगरी उदयपुर में होने वाली है।
श्रद्धा की शादी को लेकर जहां पूरा परिवार चुप्पी साधे बैठा था वहीं अब श्रद्धा के भाई ने बहन की शादी की खबर पर खामोशी तोड़ी है। जी हां, लंबे वक्त से जिस शुभ विवाह को लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे, अब उससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्ट्रेस के भाई ने बहन की शादी को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है।
दरअसल एक इंस्टा पोस्ट पर कमेंट कर सिद्धार्थ कपूर ने इन तमाम खबरों पर बड़ा बयान दिया है। सिद्ध ने यह साफ कर दिया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। सिद्ध कपूर ने साफ शब्दों में लिखा है कि फिलहाल शादी को लेकर जो भी बातें सामने आ रही हैं, वह महज अफवाहएं हैं। ना तो कपूर परिवार में श्रद्धा राहुल की शादी को लेकर कोई बात चल रही है और ना ही उदयपुर वेडिंग की कोई चर्चा है। सिद्ध के शब्दों ने ना सिर्फ शादी की खबरों को खारिज किया है बल्कि साथ ही साथ सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप भी लगा दिया है। दरअसल जिस सोशल मीडिया पोस्ट में श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की उदयपुर में शादी की प्लानिंग का दावा किया गया था उस पर सिद्धार्थ ने कमेंट करते हुए लिखा है यह तो मेरे लिए भी न्यूज़ है। श्रद्धा के भाई के इस बयान ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर सच्चाई है क्या? क्या वाकई श्रद्धा की शादी की खबरें सिर्फ अफवाहएं हैं या फिर इसके पीछे कोई बड़ी प्लानिंग छुपी हुई है? एक तरफ वो फैंस है जो मानते हैं कि अगर भाई को ही खबर नहीं है तो शादी की बातें बेबुनियाद है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे कपूर परिवार की सोची समझी स्ट्रेटेजी बता रहे हैं ताकि सही वक्त आने से पहले किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ना हो। हालांकि बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शादी से पहले स्टार फैमिली ने सस्पेंस बनाए रखा हो। गौर करने वाली बात यह भी है कि श्रद्धा कपूर खुद इन तमाम खबरों पर अब तक बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं। ना कोई पोस्ट, ना कोई स्टोरी और ना ही कोई बयान। उनकी यही खामोशी फैंस की बेचैनी को और बढ़ा रही है।
क्या श्रद्धा जानबूझकर सब कुछ छुपा रही है या फिर वाकई, अभी शादी का कोई प्लान नहीं है। सवाल बहुत हैं, लेकिन जवाब किसी के पास नहीं। खैर आखिर यह तो वक्त ही बताएगा कि कब और कहां श्रद्धा मिस से मिसेस बनेंगी। बात करें श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के इश्क की तो दोनों की नजदीकियां फिल्म तू झूठी में मक्कार के दौरान बढ़ी थी।
इसके बाद दोनों को राधिका और अनंत अंबानी के वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान एक साथ देखा गया था। जब दोनों एक साथ जामगर जाने के लिए मुंबई से रवाना हुए थे। इसके बाद दोनों को कई बार साथ में हॉलिडे पर भी जाते हुए देखा गया। राहुल के साथ श्रद्धा का पीडीए भी सोशल मीडिया पर खूब अटेंशन बटोर चुका है। हालांकि श्रद्धा ने अभी तक राहुल के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है।
