उदयपुर में शादी के बाद मुंबई में हुआ नपुर और स्टेविन का जश्नश का। नए-नवेले जोड़े की खुशियों में लगा सितारों का मेला। कृति के बहन और जीजा को बधाई देने पहुंचे बॉलीवुड और टीवी के सितारे। एक झलक से ही सुल्तान सलमान लूट ले गए मजमा।
खुशी से फूले नहीं समाए दूल्हे राजा। टाइगर के कदमों में नतमस्तक हुए कृति के जीजा। वो कहते हैं ना कि महफिल किसी की और छा कोई और गया। कुछ ऐसा ही मंगलवार रात को हुआ जब कृति सेनन की बहन नपुर सेनन और सिंगर स्टेवन बेन का वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया।
10 और 11 जनवरी को दो अलग-अलग रस्मों से शादी के बंधन में बंधेनपुर स्टेन ने 13 जनवरी की रात अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए एक शानदार दावत रखी। जिसमें ना सिर्फ फिल्म बल्कि टीवी जगत के भी कई नामीगिरामी सितारे पहुंचे। किसी ने स्वैग में एंट्री ली तो कोई अपनी ग्लैमरस अदाओं से महफिल लूटता नजर आया। वो बात अलग है कि इन सारे के सारे सितारों की चमक सिर्फ एक चेहरे के सामने फीकी साबित हुई। और वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान हैं।
जी हां, नपुर और स्टेवन के जश्न इश्का के मेहमान सलमान खान भी बने। थोड़ी देर से ही सही लेकिन सलमान ने महफिल में पूरे स्वैग से एंट्री ली और आते ही महफिल अपने नाम करले गए। ब्लू कलर के सूट में सलमान काफी हैंडसम लग रहे थे। जैसे ही सलमान रिसेप्शन में आए स्टेबिन ने खुद आगे आकर उनका वेलकम किया। दूल्हे स्टेबिन दौड़कर उनके सामने नतमस्तक हो गए और उन्हें गले से लगा लिया। स्टेबिन सलमान के सामने झुककर उनका आभार जताते नजर आए।
दोनों ने एक साथ पोज़ दिए, हालांकि नपुर सलमान के साथ स्टेज शेयर करने में शर्मा रही थी। जिसके बाद भाई जान खुद नपुर के पास गए। इसके बाद उन्होंने नए शादीशुदा जोड़े के साथ जमकर पोज़ दिए। कृति की बहन और जीजा के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान का पहुंचना लोगों को हैरान कर गया है। हालांकि आपकोबता दें कि सलमान और स्टेबिन काफी करीब हैं। स्टेबिन बेन सलमान खान के शो दबंग द टूर में परफॉर्म कर चुके हैं।
इतना ही नहीं स्टेबिन ने सलमान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के टीजर के लिए भी अपनी आवाज दी है। ऐसे में अपने करीबी दोस्त को बधाई देने के लिए सलमान खुद यहां पहुंचे थे। महफिल में आए अन्य मेहमानों की बात करें तो नपुर और स्टेबिन के खास दोस्त मोनी रॉय और दिशा पाटनी का जलवा यहां भी देखने को मिला। रेड बैकलेस गाउन में दिशा महफिल का तापमान बढ़ा गई तो सिल्वर साड़ी में मौनी भी गजब ढती नजर आई.
शिवांगी जोशी अपने भाई के साथदूल्हा दुल्हन को बधाई देने आई। तो वहीं हिना और मोहसिन खान भी इस महफिल का हिस्सा बने। रकुलप्रीत और जैकी भगनानी भी नपुर स्टेबिन की खुशियों में शामिल हुए। अर्जुन बिजलानी और रवि दुबे अपनी-अपनी बेटर हाफ के बगैर ही वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे। दोनों ने सोलो एंट्री ली। करिश्मा तन्ना भी नपुर और स्टेबिन की खुशियों में शामिल हुई। ब्लू कलर की साड़ी में करिश्मा गजब ढा रही थी। इनके अलावा बोनी कपूर, वीर पहाड़िया औररी, चंकी पांडे समेत कई सितारे नपुर और स्टेवन के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल रहे।
