करोड़पति सिंगर के प्यार में लट्टू दिशा पाटनी, मास्क मैन पर हुई फिदा।

नहीं दिखाया चेहरा फिर भी करोड़ों दिलों पर राज कर रहे दिशा के रमर्ड बॉयफ्रेंड। अपनी आवाज से ही लोगों को बनाया दीवाना। मैन के प्यार में पड़ी दिशा पाटनी। 5 साल छोटे सिंगर पर हुई फिदा।

कौन है 28 साल के सिंगर जिस पर आया एक्ट्रेस का दिल? करोड़पति सिंगर पर हार बैठे हैं दिल। अब मासमैन और सिंगिंग की जुगलबंदी का सुनने के बाद आप सभी कहीं ना कहीं यह तो समझ ही चुके होंगे कि यहां हम बात कर रहे हैं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार और पॉप म्यूजिक के लेजेंड तलविंदर की। हां वही तलविंदर जिनकी पहचान, उनका मास्क और उनकी दमदार आवाज है।

हाल ही में तलविंदर का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी से जोड़ा जा रहा है और सोशल मीडिया पर इस नई लव स्टोरी को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। दिशा और तलविंदर के डेटिंग रमर्स उस वक्त तेज हुए जब दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। एयरपोर्ट पर उतरते ही तलविंदर पेपराजी से बचने के लिए दिशा से काफी आगे चलते नजर आए। ताकि दोनों एक ही फ्रेम में कैद ना हो सके। लेकिन पैप्स और फैंस की नजरों से भला क्या छुपता है। वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर कयासों की बाढ़ आ गई। तलविंदर आज के दौर में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने दमदार आवाज और स्वैग स्टाइल से करोड़ों दिलों पर राज करते आ रहे हैं। हालांकि डेटिंग रमर्स के फैलने के बाद कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिंगर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किन डेटिंग रमर्स के बाद अब लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में और जानने को बेताब हैं। तो चलिए आज की इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं तलविंदर से जुड़ी हर खास बात।

बता दें कि तलविंदर ने बिना अपना चेहरा दिखाए म्यूजिक इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है वो बहुत कम कलाकारों को नसीब होता है। आज उनके गाने न सिर्फ इंडिया में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी सुने जाते हैं। जिसे दुनिया सिर्फ तलविंदर नाम से जानती है। असल में उनका पूरा नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है। वे खासतौर पर अपने म्यूजिक में इलेक्ट्रॉनिक साउंड, हिपहॉप और अल्टरनेटिव पॉप का तड़का लगाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस सबके बीच अगर बात करें सिंगर तलविंदर की तो उनकी नेटवर्थ $1.31 बिलियन बताई जा रही है। वहीं इंडियन करेंसीज में बात करें तो यह ₹11 करोड़ बताई जा रही है.

हालांकि अब फैंस के बीच एक सवाल ऐसा भी है कि आखिर क्यों सिंगर कभी अपना चेहरा नहीं दिखाते? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तलविंदर अपनी प्राइवेट लाइफ को करियर से अलग रखना चाहते हैं। वह मानते हैं कि नॉर्मल लाइफ जीना और चकाचौंध से दूर रहना जरूरी है।

इसीलिए वह स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त चेहरे पर पेंट या मास्क लगाते हैं ताकि उनकी पहचान छिपी रहे। अब ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या दिशा पाटनी और तलविंदर की यह मुलाकातें सिर्फ इत्तेफाक हैं या फिर वाकई बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री की यह जोड़ी आने वाले वक्त में अपने रिश्ते पर मोहर लगाएगी?

फिलहाल तो दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है लेकिन जिस तरह सोशल मीडिया पर इनके वीडियोस और तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो किसी बड़ी लव स्टोरी की ओर इशारा जरूर कर रही हैं। अब देखना यह होगा कि क्या मास्क मैन कभी अपने चेहरे के साथ-साथ अपने दिल का राज भी दुनिया के सामने खोलेगा या फिर यह प्यार भी उनकी पहचान की तरह रहस्य बनकर ही रह जाएगा।

Leave a Comment