रश्मि ने 8 साल तक झेला दर्द,बीमारी का हुईं शिकार।

ब्रेकअप, तलाक, के भारी बोझ तले घुटती रही रश्मि देसाई। 8 साल तक छुपाए रखा हर जख्म। चेहरे की मुस्कान के पीछे छिपा गहरा दर्द और टूटा हुआ हौसला। 16 साल की उम्र में हुई थी कास्टिंग का शिकार। उतरन की तपस्या ने सालों बाद बयान किया दर्द। यूं तो टीवी इंडस्ट्री के सबसे चमकते हुए चेहरों में शुमार रश्मि कैमरे के सामने अक्सर मुस्कुराती हुई नजर आती हैं।

रश्मि देसाई अपनी स्ट्रांग कॉन्फिडेंट और बोल्ड पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। लेकिन जितनी मजबूत वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ और कैमरों के सामने दिखाई देती हैं। उतनी ही एक दौर में उनकी पर्सनल लाइफ बहुत बुरी तरह से बिखरी हुई थी। ब्रेकअप, तलाक और डिप्रेशन यह महज अफवाहएं या चर्चाएं नहीं थी बल्कि रश्मि देसाई की जिंदगी की वो कड़वी हकीकत थी जिसे उन्होंने सालों तक अपनी मुस्कान के पीछे छुपा कर रखा। पूरे 8 साल तक रश्मि ने हर दर्द, हर आंसू और हर सवाल को अपने दिल में दफन किए रखा और अब इतने समय बाद उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे गहरे राज से खुद ही पर्दा उठा दिया है। हालात ऐसे बन गए थे कि एक समय पर उनका करियर पूरी तरह से चौपट हो गया था। काम मिलना बंद हो गया।

पैसे खत्म होने लगे और हालात इस कदर बिगड़ गए कि रश्मि दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गई थी। वो ऑटो रिक्शा वालों के साथ ₹20 में पन्नी में रखे दाल चावल खाती थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस के सिर पर करोड़ों का कर्ज था। उनका घर बिक गया था और वह अपनी गाड़ी में सोती थी। जिस इंडस्ट्री ने उन्हें पहचान दी उसी इंडस्ट्री में वह अकेलापन महसूस करने लग गई थी।

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि देसाई ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब मैं 8 साल तक डिप्रेशन में रही। मेरे ऊपर बहुत बोझ था। सब कुछ कम करने और फिर से शुरू करने में कई साल लग गए। अब मैं वापस आ गई हूं। मुझे लगता है कि उतार-चढ़ाव आप खुद तय करते हैं। आपके काम की जर्नी कोई और डिसाइड नहीं करता है। काम मुझे शांति देता है और यह मेरी भागने की दुनिया भी थी जिसका एहसास मुझे बहुत देर से हुआ। अब मैं दोनों तरफ बहुत अच्छे से काम कर रही हूं और एक खूबसूरत बैलेंस बनाया हुआ है। ने रश्मि को अंदर से तोड़ दिया था। उन्होंने खुद कबूल किया कि कई बार उन्हें लगता था कि सब कुछ खत्म हो चुका है। लेकिन इसी अंधेरे दौर में रश्मि ने खुद को संभालने की कोशिश की। उन्होंने हार मानने के बजाय खुद से लड़ना सीखा।

धीरे-धीरे उन्होंने अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने की ठानी। बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज़ ने उन्हें ना सिर्फ दोबारा पहचान दिलाई बल्कि उन्हें अपनी बात खुलकर कहने का मंच भी दिया। हालांकि फैंस को बड़ा झटका तब लगा जब उन्होंने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह महज 16 साल की उम्र में कास्टिंग का शिकार हो गई थी। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना।

इस बारे में बात करते हुए रश्मि ने कहा कि मुझे याद है कि मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। जब मैं वहां गई तो कोई नहीं था। मैं तब सिर्फ 16 साल की थी। उन्होंने मुझे बेहोश करने की कोशिश की थी। मैं बहुत अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थी। किसी तरह से वहां से निकली और अपनी मां को सब कुछ बताया।

बता दें कि रश्मि के लिए दौर काफी मुश्किल और लंबा था। लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे उन्होंने खुद को संभालकर खड़ा किया। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी 2011 में एक्टर नंदिश संधू के साथ हुई थी। लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों ने 2015 में तलाक फाइल कर दिया था।

Leave a Comment