कौन है नदीम कुरैशी? सलमान के साथ है ख़ास रिश्ता।

कौन है नदीम कुरैशी जिसके साथ जुड़ रहा माही विच का नाम सलमान खान से खास रिश्ता करोड़ों की दौलत के मालिक टीवी की दुनिया से लेकर बड़े पर्दे तक चलता है मिस्टर कुरैशी का सिक्का किसी ने बताया मसीहा तो किसी ने बांधे तारीफ में पुल तो क्या है.

43 साल की माही का 57 के नदीम संग रिश्ते का असली सच रिश्तों की उलझी डोर और बढ़ती ट्रोलिंग पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा जी हां जय भानुशाली से तलाक लेकर अलग हुई माह विज अपनी टूटी शादी की खबरों के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई हैं। शादी के 14 साल बाद तलाक और तलाक के छ दिन बाद किसीऔर से प्यार का इजहार अब माही के गले की हड्डी बन गया है।

वेल यह तो आपको पहले ही बता चुका है कि जय संग तलाक के बाद माही ने अपने खास और करीबी दोस्त नदीम कुरैशी को आई लव यू कहते हुए खूब प्यार लुटाया और सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट भी करा। 57 साल के नदीम कुरैशी को अपना प्यार, मसीहा और बेस्ट फ्रेंड बताते हुए माही ने बर्थडे के मौके पर दिल की कई बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शेयर की। तो माही विच की बेटी तारा ने भी नदीम कुरैशी को अपना अब्बा कहते हुए जन्मदिन की बधाइयां दी थी। जिसके बाद से दोनों कीतस्वीर और माही के रोमांटिक कैप्शन के बाद तारा की मम्मी की खूब ट्रोलिंग की जा रही है और तरह-तरह के एलगेशन भी जय की एक्स वाइफ पर लगाए जा रहे हैं।

हालांकि अपनी बढ़ती ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ माही ने लोगों को लताड़ लगाते हुए नदीम संग अपना रिश्ता साफ कर दिया है और लोगों की गंदी सोच पर थू करते हुए गंदगी को ना फैलाने की गुजारिश भी की है। लेकिन अब कौन है नदीम कुरैशी जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। क्या है 57 साल के नदीम का भाईजान सलमान खान संग खास रिश्ता आइए आपको बताते हैं। बता दें कि नदीमकुरैशी एक मीडिया प्रोफेशनल और प्रोड्यूसर है जिनका बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से लंबा कनेक्शन रहा है। सबसे खास बात यह है कि नदीम का सलमान खान के साथ भी गहरा रिश्ता है। वो सलमान के सबसे गहरे और पुराने दोस्तों में से एक हैं जिनके साथ उन्होंने कभी काम भी किया था।

नदीम सलमान के टीवी प्रोडक्शन हाउस एसके टीवी के सीईओ भी रह चुके हैं। इसके बैनर तले ही द कपिल शर्मा शो को प्रोड्यूस भी किया गया था। सलमान संग नदीम की दोस्ती काफी पुरानी है और साल 2023 में सलमान ने अपने Instagram पर उन्हें सबसे करीबी और लंबे समय सेदोस्त के रूप में जन्मदिन की बधाइयां भी दी थी। वेल, सलमान खान से खास रिश्ता रखने वाले 57 साल के नदीम टीवी स्टार्स के दिलों पर भी राज करते हैं। और इस पूरे मामले में अब बढ़ती ट्रोलिंग के बीच एक-एक कर सितारे भी माही और नदीम के सपोर्ट में सामने आ रहे हैं। यह तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि अंकिता लोखंडे ने भी अपने पोस्ट के जरिए माही और नदीम के रिश्ते पर सफाई पेश की थी और दोनों को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया था। साथ ही नदीम कुरैशी को अंकिता ने भगवान का भेजा फरिश्ता बताते हुए मुश्किल वक्त में लोगों की मदद करनेवाला शख्स भी बताया था।

इसके साथ ही जय ने भी अंकिता के पोस्ट को रिशेयर करते हुए एक्स वाइफ माही को सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी नदीम माही की ट्रोलिंग पर अपना रिएक्शन शेयर किया है। साथ ही साथ नदीम को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट भी लिखा है। अर्पिता ने लिखा कि अगर आप जैसे व्यक्ति को भी आलोचना का सामना करना पड़ सकता है तो मुझे आश्चर्य होता है कि हम किस दुनिया में जी रहे हैं। बहरहाल अब माही के रिएक्शन और सितारों के स्टेटमेंट के बाद ट्रोलर्स को नेगेटिविटी फैलाना बंद कर एक्ट्रेस कीप्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।

Leave a Comment