शादी के 3 महीने बाद मां बनेगी टीवी एक्ट्रेस, बिना प्लानिंग आएगा नन्हा मेहमान।

बिना प्लानिंग मां बनेगी टीवी एक्ट्रेस। शादी के 3 महीने बाद सुनाई खुशखबरी। जल्द गूंजेगी नन्हे बच्चे की किलकारी। प्रेगनेंसी की वायरल खबरों ने दिया फैंस को बड़ा झटका। जी हां, शुभ विवाह के 3 महीने बाद मां बनने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई यह टीवी एक्ट्रेस कोई और नहीं। बल्कि छोटे पर्दे की आनंदी है।

बालिका वधू में आनंदी बनकर घर-घर मशहूर हुई अविका गौर ने नेशनल टेलीविजन पर सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की थी। 23 सितंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिन चंदवानी संग शादी के बंधन में बंधी अविका अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में भी रही थी। पतिप और पंगा के शो पर शुभ विवाह के बंधन में बंधी अविका अब मां बनने की खबरों के चलते सुर्खियों में छा गई है.

और शादी के 3 महीने बाद ही एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी न्यूज़ लोगों के होश भी उड़ा रही है। अब शादी के 3 महीने बाद चंदवानी परिवार में नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने की वायरल खबरों के पीछे भी लव बर्ड्स मिस्टर एंड मिसेज चंदवानी का ही हाथ है। दरअसल अविका गौर और उनके बेटर हाफ मिलन ने हाल ही में कुछ ऐसी बातें कही हैं।

इसके बाद अविका की मां बनने के कयास सोशल मीडिया पर तेजी से लगाए जा रहे हैं और चर्चा शुरू हो गई है कि 28 साल की उम्र में अविका गौर अपने पहले बच्चे का वेलकम साल 2026 में करने वाली है। सबसे पहले आपको बता दें कि अपने लेटेस्ट ब्लॉग में अविका ने कहा कि साल 2026 में उनकी जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है और 2025 उनके लिए नई शुरुआतों से भरा शानदार साल भी रहा। तो वहीं एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि नया साल भी उनके लिए कुछ बेहतर लेकर आएगा जिसके लिए दोनों काफी एक्साइटेड हैं। इसके बाद अविका के पति मिलिंद ने इस बारे में भी बात की और उन्होंने भी कहा कि यह ऐसा बदलाव है जिसकी हमने ना तो कल्पना की थी और ना ही प्लान किया था। हमने कभी सपने में भी इसके बारे में नहीं सोचा था।

लेकिन यह बदलाव बहुत बड़ा और बेहद खूबसूरत है। आगे वॉग में बातचीत के दौरान जब अविका ने मिलिन से पूछा कि क्या वो नर्वस है? तो मिलिन ने बताया कि वह काफी खुश और एक्साइटेड हैं। साथ ही थोड़े से नर्वस भी हैं। मिलिन ने आगे यह भी कहा कि जिंदगी में थोड़ा नर्वस होना जरूरी भी होता है। वेल अब लेटेस्ट ब्लॉग में नई खुशियां, एक्साइटमेंट, नर्वसनेस का जिक्र करते कपल को देख लोगों ने एक्ट्रेस के मां बनने के दावे शुरू कर दिए हैं और यह कयास भी लगाने शुरू कर दिए हैं कि शादी के 3 महीने बाद अभी आप प्रेग्नेंट है और मां बनने वाली हैं।

गौर करने वाली बात है कि बातों ही बातों में बड़ी खुशखबरी के हिंट देने वाले कपल अविका और मिलिंद ने जल्द ही अपने यूट्यूब पर खुशखबरी को शेयर करने का वादा भी किया है।

अभी खुशखबरी चंदवानी परिवार में आने वाले नन्हे मुन्ने मेहमान से जुड़ी है या फिर किसी बड़े और नए प्रोजेक्ट से इस बात का इंतजार सभी पलकें बिछाकर कर रहे हैं और यह देखना होगा कि कब तक अविका और मिलन इस खुशखबरी से पर्दा हटाते हैं और सभी के साथ गुड न्यूज़ शेयर करते हैं।

Leave a Comment