क्या कृति सेनन की बहन बदलेगी धर्म? पंजाबी परिवार में आएगा गैर धर्म का दामाद। उदयपुर में शुरू हो गया जश्न। लहंगा पहनेंगी या वाइट गाउन चर्चा तेज। शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचा सेनन परिवार। कृति भी बॉयफ्रेंड संग जमाएंगी रंग। होने वाले सिंगर जीजाजी संग लगाएंगी ठुमके। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नपुर सेनन की शादी इस वक्त सोशल मीडिया पर टॉप ऑफ द टाउन बनी हुई है। इस शादी से जुड़ी हर अपडेट फैंस जानना चाह रहे हैं।
जैसा कि सभी जानते हैं नपुर सेनन सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक दोनों 11 जनवरी को उदयपुर के रॉयल और लग्जरी फेयर मॉन्ट पैलेस में शादी करेंगे। बताया जा रहा है प्रीवेडिंग फंक्शनंस 9 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे। हालांकि शादी को लेकर जितनी चर्चा वेन्यू और डेट की है उससे कहीं ज्यादा धर्म और रीति रिवाजों को लेकर बहस तेज हो गई है और वजह साफ है स्टेबिन बैन मलयाली क्रिश्चियन फैमिली से आते हैं।
जी हां, स्टेबिन क्रिश्चियन है। स्टेबिन भोपाल के रहने वाले हैं और वहां के कॉन्वेंट कोएट स्कूल में पढ़े हैं। स्कूल में पढ़ते समय ही स्टेबिन ने सिंगर बनने का फैसला कर लिया था और फिर साल 2017 में वह मुंबई शिफ्ट हो गए। जबकि नपुर एक पंजाबी हिंदू फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वो सिंगर होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं। दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं? ऐसे में सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई है। क्या नपुर शादी के बाद धर्म बदलेंगी?
क्या शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रिवाजों से होने वाली है? फिलहाल इस पर ना तो नपुर और ना ही स्टेबिन की ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल एक इंक्लूसिव वेडिंग चाहता है जहां दोनों परिवार की परंपराओं का सम्मान किया जाए। इसी बीच शादी से जुड़ा एक और बड़ा हाईलाइट भी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि बहन नपुर की शादी में कृति सेनन अपने रूमर बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ पहुंची और दोनों के साथ में मौजूदगी ने अफवाहों पर मुर लगा दी है कि दोनों एक दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में है। भले ही कृति ने अब तक खुले तौर पर अपने रिश्ते को लेकर कुछ ना कहा हो लेकिन वेडिंग फंक्शन में साथ दिखना और वो भी फैमिली इवेंट में फैंस के लिए किसी कन्फर्मेशन से कम नहीं है। कृति जो खुद अपने करियर के गोल्डन फेज में हैं।
बहन की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड बताई जा रही हैं। बता दें नपुर सेनन ने 3 जनवरी को सोशल मीडिया पर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा की थी।
उन्होंने कई तस्वीरें साझा की थी जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्टेबिन ने खूबसूरत हीरे की अंगूठी लिए नपुर को शादी के लिए प्रपोज किया। अब शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं कहा जा रहा है उदयपुर में शादी के बाद बॉलीवुड से जुड़े लोगों के लिए मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। यह रिसेप्शन 13 जनवरी को हो सकता है जिसमें बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे शामिल हो सकते हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ई2
