आज आखिरकार उन तमाम अफवाहों की पुष्टि हो गई जो पिछले लंबे समय से टीवी के पावर कपल जयभानुशाली और माही बिच को लेकर चल रही थी। माही और जय ने अपनी 14 साल पुरानी शादी को अब से कुछ देर पहले तोड़नेका ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों ने एक पोस्ट शेयर कहा है कि उनका तलाक हो गया है। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में lहलचल मच गई है। जय और माही के तलाक की अफवाहें पिछले साल शुरू हुई थी।
लेकिन तब माही ने ऐसीlखबरों को लेकर मीडिया को लताड़ लगाई थी और कहा था कि वह और जय साथ हैं। लेकिन आज माही ने खुद ही पोस्ट शेयर कर कहा है कि उन्होंने [संगीत] जय से अपनी शादी तोड़ दी है। जय और माही को टीवी का पावर कपल कहा जाता था। आज दोनों ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, आज हम ऐसे मोड़ पर पहुंचे हैं जिसे जीवन ने हमारे लिए चुना है। हमने साथ मिलकर प्यार, तरक्की, समझदारी और इंसानियत [संगीत] की साझा कीमतों को आगे बढ़ाया है। शांति के लिए, हमारे बच्चों के लिए, खुशी के लिए और सबसे जरूरी एक दूसरे [संगीत] के लिए हमने अलग होने का फैसला लिया है। हम सबसे पहले अच्छे दोस्त रहेंगे और जो भी जिंदगी हमारे सामने लाएगी उसका सामना हम पूरे सम्मान और समझदारी के साथ करेंगे। हालांकि अब हमारा रास्ता अलग है। लेकिन इस फैसले में कोई खलनायक नहीं है।
यह कहानी नकारात्मकता या किसी गलत के बारे में नहीं है। कृपया समझें कि हम यह कदम शांति, सुकून और अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए उठा रहे हैं। किसी और वजह से नहीं। हम एक दूसरे का सम्मान करते रहेंगे। एक दूसरे का साथ देंगे और एक दूसरे के लिए दुआ भी करते रहेंगे। हम आपसे भी यही निवेदन करते हैं कि हमारे ]इस फैसले का सम्मान करें।
हमें प्यार और समझ दें और हमारी निजता का ख्याल रखें ताकि हम आगे बढ़ सकें। माही और जय भानुशाली। जय माही अब तक अपनी छ साल की बेटी तारा की परवरिश साथ मिलकर करते आए हैं। वैसे ही यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। वहीं वह अपने अडॉप्टेड बच्चों की भी मिलकर देखभाल करेंगे। जय और माही की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी के दौरान हुई थी। जहां से उनकी खूबसूरत लव स्टोरी की शुरुआत हुई।
डेटिंग से लेकर शादी तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। हालांकि तब उनके बीच प्यार और अट्रैक्शन जैसा कोई सीन नहीं था। करीब साल भर बाद दोनों की मुलाकात एक बार फिर हुई। उस दौरान दोनों अपने दोस्तों के साथ आउटिंग परथे। यहां से उनकी दोस्ती मजबूत हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। साल 2009 में नए साल की शाम जय ने माही को प्रपोज किया। जयभानुशाली और माही ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट किया।
डेटिंग के दौरान इनका इश्क गहरा होता गया और दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने का फैसला लिया। साल 2010 में इन्होंने करीबीदोस्तों और परिवार के बीच शादी रचा ली। साल 2017 में इस कपल ने दो बच्चों, खुशी और राजबीर को गोद लिया। अगस्त 2019 में कपल के घर बेटी तारा का जन्म हुआ। अब नए साल के मौके पर ही जय और माही ने तलाक ले लिया है।
