ब्रेकअप के महीनों बाद एक हुए टीवी कपल, गलतफहमियां भुलाकर की नई शुरूआत।

नागिन साथ की एक्ट्रेस को मिला धोखा। टीवी एक्टर ने खूबसूरत हसीना का तोड़ा दिल। सालों की डेटिंग के बाद प्यार को एक्सेप्ट करने से पीछे हटा एक्टर। चीटिंग के बाद बिखरी हसीना की दुनिया। तो पहली बार जमाने को बताया दिल की तकलीफ का सच।

रेहा प्यार के रिश्ते में होने के बावजूद भी धोखे का शिकार हुई यह टीवी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि एलिस कौशल है। नागिन साथ में नजर आ रही एलिस इन दिनों खूब खबरों का हिस्सा बनी हुई है और नागिन फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के बाद एक्ट्रेस को खूब वाहवाही भी मिलती हुई नजर आ रही है।

लेकिन फिर से अपने करियर को पटरी पर लाने वाली एक्ट्रेस बीते एक साल से , और तकलीफ से जूझ रही थी। वेल यह बात तो सभी जानते हैं कि पांडे स्टोर एक्ट्रेस एलिस कौशल बिग बॉस 18 में नजर आई थी और शो के दौरान ही एक्ट्रेस को हार्ट ब्रेक का सामना भी करना पड़ा था।

दरअसल बिग बॉस का हिस्सा बनने के दौरान एलिस लंबे समय से एक्टर कवर ढिलो को डेट कर रही थी। लेकिन जब बीबी हाउस में थी तब बाहर मीडिया संग बातचीत में टीवी एक्टर और कवर ने एक्ट्रेस से शादी करने की बात को गलत बताया था और यह भी खुलासा किया था कि वह एलिस के साथ घर नहीं बसाना चाहते।

साथ ही एक्टर ने तो एलिस को प्रपोज करने तक के दावों को भी गलत बता दिया था और नेशनल टेलीविजन पर जब बिग बॉस कंटेस्टेंट यानी कि एलिस को सलमान खान ने इस सच्चाई से रूबरू कराया था तो एलिस को तगड़ा झटका लगा था और उनका ब्रेकडाउन भी नेशनल टेलीविजन पर देखने को मिला था और धोखे की खबर सुन एक्ट्रेस बुरी तरह रोती तड़पती हुई भी नजर आई थी। तो अब ब्रेकअप की तकलीफ से मूव ऑन हो चुकी नागिन एक्ट्रेस ने पहली बार अपने हार्ट ब्रेक पर बात की है और पिछले एक साल के मुश्किल वक्त पर भी खुलकर बात की है।

अपनी लेटेस्ट मीडिया इंटरेक्शन में एलिस ने बताया कि कवर ने एक इंटरव्यू में कुछ कहा था जिसने मुझे नाराज किया लेकिन शुक्र है कि सब ठीक हो गया और हम आज बहुत खुश हैं। दरअसल कंट्रोवर्सी तब शुरू हुई जब कवर ने एक इंटरव्यू में कहा कि एलिस को उन्होंने शादी के लिए कभी नहीं पूछा। कवर ने कहा कि वह उनके जैसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते हैं।

इस बयान के बारे में जानने के बाद बिग बॉस में एलिस कौशल की जर्नी काफी मुश्किल रही। इमोशनली यह मेरे ऊपर काफी भारी पड़ गया था। मैं एक साल तक इंटरव्यू देने से रुक रही थी क्योंकि मैं उस सब्जेक्ट पर किसी भी सवाल का जवाब देना नहीं चाहती थी। मैं जब शो से बाहर आई और मैंने कवर का वो इंटरव्यू देखा तो मैं शॉक्ड थी क्योंकि उन्होंने सच नहीं बताया था। चीजों को प्राइवेट रखने और इंटरव्यू में झूठ बोलने में फर्क होता है। हमारा रिश्ता हमेशा से काफी पब्लिक रहा है।

इसलिए मैं सिर्फ सच बोल रही थी। इतना ही नहीं आगे भी अपनी बात को कंटिन्यू रखते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि रिश्तों को लेकर कुछ छिपाने जैसा नहीं था। मैंने उस वक्त इस बारे में बोलना ठीक नहीं समझा क्योंकि कवर को ट्रोल किया जा रहा था और मैं उन्हें प्रोटेक्ट करना चाहती थी। यही वजह है कि पिछले एक साल से मैंने कोई इंटरव्यू नहीं दिया क्योंकि यही सवाल पूछा जाता है। लेकिन अब कवर को भी लगता है कि उन्हें सच बोलना चाहिए।

अब हम अच्छे स्पेस में हैं। तो सुना आपने किस तरह से एक साल का वक्त लेने के बाद एलिस और कवर के रिश्ते फिलहाल बेहद ठीक हैं और यह खुलासा जान फैंस भी काफी खुश हैं। वेल देखना होगा कि सारी गलतफहमियों को दूर कर फिर से रिश्ते की नई शुरुआत करने वाले कपल कब तक फैंस के साथ शादी की खुशखबरी शेयर करते हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ई 24

Leave a Comment