क्या सैफ करीना के खिलाफ हुई सारा अली खान? क्या छोटे भाई इब्राहिम को बिगाड़ रही अमृता की लाडली? क्या पटोदी परिवार में धीरे-धीरे आ रही है दरार? तो क्या इब्राहिम की प्रेम कहानी में साथ दे रही हैं मां और बहन? जी हां, इस तरह के सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने सारा अली खान और उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान की वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें देखी हैं।
जिसके बाद इंटरनेट की दुनिया में यह चर्चा शुरू हो गई है कि पटौदी परिवार में दरार आने लगी है और वजह है सारा का अपने लाडले भाई को सपोर्ट करना। [प्रशंसा] वेल अब आपको ज्यादा कंफ्यूज ना करते हुए आखिरकार क्यों सारा पर सैफ करीना के खिलाफ जाने के इल्जाम लग रहे हैं। साथ ही साथ क्यों सारा पर इब्राहिम को बिगाड़ने की चर्चा भी लोग तेजी से करते हुए नजर आ रहे हैं। क्या है यह पूरा मामला? आइए आपको बताते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि सारा और इब्राहिम दोनों ने ही साल 2026 का वेलकम बेहद धूमधाम और खुशियों के साथ किया। साथ ही अपने सोशल मीडिया हैंडल, Instagram पर न्यू ईयर वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की। बर्फीली वादियों के बीचोंबीच साल 2026 का वेलकम कर सारा और इब्राहिम खूब खबरों में बने हुए हैं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि बर्फीली वादियों के बीच नए साल का वेलकम करने वाली सारा कभी अपने भाई इब्राहिम के साथ पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं। तो कभी स्नो के बीचोंबीच इब्राहिम संग मस्ती करती हुई भी दिखाई दी। अब वेकेशन से सामने आई इन तस्वीरों पर प्याल उठाने के साथ-साथ लोगों ने तरह-तरह के सवाल करने भी शुरू कर दिए हैं और सारा को छोटे भाई इब्राहिम की प्रेम कहानी में पूरा-पूरा साथ देने की चर्चा भी लोग कर रहे हैं। दरअसल इन तस्वीरों को देखने के बाद इंटरनेट पर पलक तिवारी, सारा और इब्राहिम के रिश्ते और बॉन्डिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वेल यह तो E24 आपको पहले ही दिखा और बता चुका है कि साल 2025 के खत्म होने से पहले खुले तौर पर इब्राहिम अपनी रमर गर्लफ्रेंड पलक के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे। 2025 के खत्म होने से पहले एक दूसरे के साथ पलक और इब्राहिम बिना किसी डर के वेकेशन पर निकलते हुए स्पॉट हुए थे और दोनों ने कहीं ना कहीं अपने रिश्ते और डेटिंग की खबरों को कंफर्म भी किया था।
वेल अब जब नए साल से पहले इब्राहिम और पलक एक दूसरे के साथ वेकेशन पर निकले तो सामने आई तस्वीरों से पलक गायब क्यों है? लोगों ने दावे किए हैं कि जब 28 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट से दोनों एक साथ वेकेशन पर निकले तो पलक की झलक किसी भी तस्वीर में क्यों नहीं दिखी? इतना ही नहीं पलक की गैर मौजूदगी के साथ-साथ सारा पर इब्राहिम की सीक्रेट डेटिंग को सपोर्ट करने के दावे भी लोगों ने शुरू कर दिए हैं।
लोगों का कहना है कि सारा ने इब्राहिम और पलक के प्यार भरे रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है और श्वेता की लाडली बेटी को भाभी के तौर पर भी एक्सेप्ट कर लिया है। तो वहीं 28 दिसंबर 2025 को रबर बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन पर निकली पलक के इंस्टा अकाउंट पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है और एक्ट्रेस ने एक भी तस्वीर शेयर नहीं की है। अब इन्हीं सारे पहलुओं को मिलाकर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं। एक शख्स ने लिखा सारा पक्का पलक तिवारी को भाभी बनाएगी। तो आगे भी किसी और ने लिखा छोटे भाई की डेटिंग लाइफ में सारा पूरा सपोर्ट कर रही है। किसी और यूजर ने लिखा हां बात तो सही है।
दोनों गए तो साथ ही थे। एक और शख्स ने लिखा सारा सैफ करीरा के खिलाफ जाकर दोनों की शादी करवाएगी। वेल इसके अलावा भी हजारों कमेंट्स हैं जिसमें सारा पर भाई की डेटिंग लाइफ में साथ देने के दावे किए जा रहे हैं और पलक पर भी जानकर वेकेशन की तस्वीरें ना शेयर करने की चर्चा भी लोगों ने शुरू कर दी है।
वेल अब सारा और इब्राहिम के साथ पलक इस वेकेशन पर हैं या नहीं। यह तो वही बेहतर जानते हैं। साथ ही देखना सबके लिए खास होगा कि अगर वाकई में इब्राहिम और पलक तिवारी एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हैं तो कब तक इस सच को जमाने के सामने रखते हैं।
