खाली हुआ गैलेक्सी अपार्टमेंट। बोरिए बिस्तरे समेत खान परिवार ने छोड़ा मुंबई। जाम नगर में जुटा पूरा का पूरा खान खानदान। गर्लफ्रेंड संग जश्न मनाने पहुंचे सलमान। तो संग दिखे भांजे, भांजी बहन और जीजा। ना अमेरिका, ना लंदन, ना दुबई, जाम नगर ही क्यों जाते हैं भाईजान। क्या है 31 दिसंबर और इस शहर का राज?
पुराने साल के जाने और नए साल के आने का जश्न मनाने के लिए हर कोई तैयार है। आधे से ज्यादा बॉलीवुड खाली हो चुका है। अपने-अपने परिवार दोस्तों संग सितारे अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं। कोई न्यूयॉर्क गया है तो कोई लंदन।कोई स्विट्जरलैंड, कोई मालदीव तो कोई दुबई। लेकिन खान खानदान ने नए साल के जश्न के लिए चुना है गुजरात का जामगर। पनवेल में सलमान खान के 60वें जन्मदिन का जश्न मनाया गया। 3 दिन तक चला यह जश्न जैसे ही खत्म हुआ तो सलमान ने मुंबई छोड़ जामनगर जाने का फैसला कर लिया।
मंगलवार 30 दिसंबर को भाईजान को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। लेकिन अकेले नहीं बल्कि अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया बिंदूर के साथ। यूलिया और सलमान के साथ उनकी छोटी बहन अर्बिता खान, जीजा आयुष शर्मा, भतीजा निरवान खान और भांजी अलीजे भी मौजूद दिखे।परिवार और कई दोस्तों के साथ सलमान जामनगर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर भी सलमान का क्रेज देखने को मिला। टाइगर की एक झलक के लिए फैंस बेताब नजर आए। हालांकि इसके साथ ही एक सवाल हर कोई पूछ रहा है कि जामनगर ही क्यों?
आखिर सलमान ने किसी विदेशी लोकेशन को छोड़ जामनगर में ही जश्न मनाने का फैसला क्यों लिया? तो बता दें कि सलमान के इस फैसले की वजह है अंबानीज। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता और मुकेश अंबानी ने इस बार अपने होमटाउन जामनगर में नए साल का स्वागत करने का फैसला लिया है। अब अंबानीज का जलसा हो और उसमें बॉलीवुडसितारों की चमक ना बिखरे।
ऐसा कैसे हो सकता है? बताया जा रहा है कि नीता और मुकेश अंबानी के बुलावे पर सलमान खान ने भी इस साल नए साल का स्वागत जामनगर में ही करने का फैसला लिया है और यही वजह है कि वह परिवार और दोस्तों के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं। बता दें कि सलमान खान अंबानी परिवार के बेहद करीबी हैं। अंबानी परिवार के फंक्शन में सलमान मौजूद होते हैं। बीते साल जब नीता और मुकेश अंबानी ने जामनगर में अनंत और राधिका के संगीत का फंक्शन होस्ट किया था। तब उस डांस नाइट में सलमान ने धूम मचाई थी। शाहरुख और आमिर के साथसलमान डांस स्टेज पर खूब नाचे थे। वहीं बीते साल सलमान ने अपना 59वां जन्मदिन भी जामगर में ही मनाया था। इस मौके पर मेजबान अंबानी परिवार ने सलमान के बर्थडे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
वैसे आपको बता दें कि सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि कई फिल्म और स्पोर्ट्स सेलिब्स भी इस बार अंबानीज के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाले हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी लाडली राह के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं।
रितेश देशमुख बीवी जनेलिया और दोनों बच्चों के साथ जामनगर में नए साल का स्वागत करेंगे। टीम इंडियाके टी20 कप्तान सूर्य कुमार यादव भी जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। शिल्पा शेट्टी भी पूरे परिवार समेत जामनगर में डेरा जमाए हुए हैं। इनके अलावा अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, वेदांग रैना, वीर पहाड़िया, तारा सुतारिया समेत कई अन्य सेलेब्स भी नए साल के चश्मे डूबने के लिए जामनगर में ही मौजूद हैं।
