एक महामारी खत्म होकर अभी कुछ साल ही हुए थे की अब दूसरी महामारी का आगमन होने वाला है। जी हां खबर है की २०२० की तरह आने वाले साल में एक नई महामारी का आगमन होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स और लैबोरेट्री रिसर्च का कहना है की एक महामारी है जो पहले पक्षियों में थी फिर 5 साल बाद वह पशुओं में देखी जा रही है और यही महामारी कुछ साल बाद इंसानों तक भी पहुंच सकती है।
हालांकि ट्विटर पर और बाकी सोशल मीडिया पर इस महामारी को एक साधन की तरह माना जा रहा है। सोशल मीडिया और ट्विटर पर लोगों का कहना है कि 2020 में आई महामारी भी एक जरिया थी करोड़ों लोगों को एक साथ खत्म करने का और यह नई महामारी जो कि पक्षियों से इंसानों तक पहुंचने वाली है यह भी एक जरिया है लोगों को खत्म करने का।
अब सवाल यह उठता है कि करोड़ों लोगों को करने का यह प्लान कौन बना सकता है? लोगों का कहना है कि बड़े-बड़े लोग महंगाई और भारत की पापुलेशन को खत्म करने के लिए साजिश बना रहे। बता दे कि अगर यह महामारी इंसानों में फैल गई तो यह 2020 में आई महामारी से भी ज्यादा खतरनाक होगी हालांकि अशोका यूनिवर्सिटी में इस बारे में रिसर्च किया जा रहा है की कितनी खतरनाक हो सकती है।
बात करी इस महामारी के लक्षण की तो यह महामारी 2020 में आई महामारी से बिल्कुल अलग होगी। बता दे कि इस महामारी के पीछे बिल गेट्स और अमेरिका हाथ माना जा रहे हैं जब 2020 में महामारी आई थी तब भी उसमें बिल गेट्स और अमेरिका का हाथ माना जा रहा था।
रिपोर्ट के अकॉर्डिंग 2020 की महामारी आने से पहले ही बिल गेट्स ने यह बात एक कांफ्रेंस के दौरान कही थी कि लोग लड़ाई से नहीं किसी महामारी से मरेंगे । बता दे की लोगों का कहना है कि बिल गेट से बना दिया लोग यह मानते हैं कि पृथ्वी की जितनी जगह है उतने ही लोग होने चाहिए जिसकी वजह से अमेरिका और बिल गेट्स जैसे लोग लोगों को खत्म करने की तैयारी में लगे हुए हैं।
