53 की उम्र में हुआ एक्टर का निधन,बीमारी से लड़ते हुए आखिरी वक़्त में कैसा था हाल?

सिकुड़ रहा था शरीर होने लगी थी कपकपत पल-पल तड़प रहा था एक्टर कैंसर के आगे हार बैठे थे हिम्मत 53 की उम्र में कह गए दुनिया को अलविदा आखिरी वक्त में कैसा था एक्टर का हाल मौत के सालों बाद हुआ बड़ा खुलासा यूं तो साल 2025 बॉलीवुड के लिए कहर बन बरसाए ।

इस साल फिल्म इंडस्ट्री ने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया लेकिन आज जिस महान कलाकार की हम बात करने वाले हैं, उनका नाम उन चंद अभिनेताओं में शामिल रहा जिनकी कला ने यह साबित किया कि अगर आपके पास टैलेंट है तो आपको किसी की जरूरत नहीं।

जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के महान कलाकार इरफान खान की। इरफान खान भले ही अब हमारे बीच नहीं है

लेकिन उनकी यादें आज भी हम सबके बीच कायम है। एक्टर 53 साल की उम्र में साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए वह वक्त बेहद मुश्किल था। सभी को लगा था कि सिनेमा ने एक अनमोल रत्न खो दिया।

अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक इरफान ने कई यादगार परफॉर्मेंस से अपनी छाप छोड़ी थी। तो वहीं अब उनके निधन के 5 साल बाद कुछ ऐसे खुलासे हुए जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया।

सालों बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वो अपने आखिरी वक्त में किस हालात में थे। जैसा कि सभी जानते हैं कि अंग्रेजी मीडियम उनकी आखिरी फिल्म थी। फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने एक इंटरव्यू के दौरान उन तकलीफों के बारे में खुलासा किया जिसके बारे में अभी तक किसी को नहीं पता था। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वह भयंकर दर्द में थे।

स्मृति ने याद किया कि फिल्म के दौरान वो लगातार सिकुड़ते जा रहे थे और कुछ दिनों में शूटिंग कैंसिल करनी पड़ती थी। क्योंकि इरफान गंभीर दर्द के कारण काम नहीं कर पाते थे। इस बारे में बात करते हुए स्मृति ने कहा अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के समय वो बहुत दर्द में थे।

उन्होंने मुझसे सिर्फ एक बात कही। स्मृति मुझे बहुत ठंड लगती है। इसलिए उन्होंने लंदन के एक ब्रांड का नाम बताया और कहा कि वहां से वार्मर्स मंगवा दो। मैंने कहा बिल्कुल। स्मृति ने याद किया कि शूट के दौरान इरफान साफ तौर से कमजोर होते जा रहे थे।

स्मृति ने आगे इस इंटरव्यू के दौरान इरफान खान की आखिरी ख्वाहिश का भी जिक्र किया। स्मृति ने कहा अंग्रेजी मीडियम पर ऐसे दिन भी आए जब हम शूट नहीं कर पाए क्योंकि वह कोशिश करने के बावजूद सेट तक नहीं पहुंच पाते थे। वो इतने दर्द में थे और मुझे लगता है कि उन्हें विश्वास था कि यही मेरे जीने का मकसद है और शायद मैं इसे करते हुए मरना चाहता हूं और मुझे लगता है कि उन्होंने वैसा ही किया।

बता दें साल 2018 में इरफान ने बताया था वो न्यूरो एंडोक्राइन से पीड़ित हैं। इस बीमारी से लंबी लड़ने के बाद अप्रैल 2020 में उनका निधन हो गया। इरफान के जाने के बाद बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारों की आंखें नम थी।

Leave a Comment